Logo
हरियाणा के गुरुग्राम में निजी स्कूल में छात्रों के एक गुट ने 11वीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल छात्र को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मामले में मिली शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी।

गुरुग्राम: पालम विहार थाना एरिया के एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र की कुछ छात्रों ने पढ़ाई को लेकर बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्रों के एक गुट ने कक्षा में मौजूद कुर्सी व अन्य सामान से छात्र के साथ मारपीट की। घायल हुए छात्र को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल छात्र के परिजनों का कहना है कि छात्र की हालत गंभीर है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहीं परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले में शिकायत पर जांच शुरू कर दी।

छात्रों के गुट ने दिया वारदात को अंजाम

छात्र के पिता सोमवीर मलिक ने बताया कि उनका बेटा पालम विहार के जेम्स इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है। कक्षा में करीब आधा दर्जन छात्रों ने उसके बेटे को अकेला पाकर घेर लिया और उसके सिर पर पीछे से कुर्सी से वार करने के साथ ही बेरहमी से पीटा। जिसके कारण न केवल उसके बेटे के सिर पर बल्कि आंख व शरीर के कई अन्य हिस्सों में चोट आई है। इस बात की जानकारी जब स्कूल प्रबंधन को मिली तो उन्होंने घायल को फर्स्ट एड देने की बजाय कांफ्रेंस रूम में बैठा दिया। इस दौरान छात्र पर दबाव बनाया गया कि वह छात्रों के बीच हुई मारपीट की जानकारी अपने परिजनों को भी न दें। घायल की हालत अधिक खराब होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई।

पुलिस कर रही मामले में जांच

छात्र के साथ मारपीट मामले में पालम विहार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजयबीर ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। फिलहाल दोनों पक्षों को आमने सामने बैठाकर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जेम्स इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने पहले तो मारपीट होने की पुष्टि की, लेकिन कुछ ही देर में अपना पक्ष देने की बात कही। बाद में स्कूल प्रबंधन की तरफ से बहाने बनाकर अपना पक्ष देने से इंकार कर दिया गया।

5379487