Logo
Gurugram Murder Case: गुरुग्राम में दो युवकों ने मिलकर अपने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने कईं खुलासे किए हैं।

Gurugram Murder Case: गुरुग्राम में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने युवक की हत्या करके उसका शव  झाड़ियों में फेंक दिया था। युवक के मुंह व सिर पर चोट के निशान पाए गए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में अब दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला ?

पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के परिजन ने बताया था कि उनका बेटा यश बाबू  10 दिसंबर के दिन अपने दोस्तों से मिलने गया था। लेकिन देर रात तक युवक घर नहीं लौटा। परिजन ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवा दी। इसके बाद अगले दिन यानी 11 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव झाड़ियो में पड़ा मिला है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया था।

Also Read: हरियाणा के सोनीपत में मिली महिला की सिर कटी लाश, पुलिस ने जताई रेप के बाद हत्या की आशंका

पूछताछ में आरोपियों ने क्या बताया ?

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान इस्माइलपुर गांव के रहने वाले 20 वर्षीय ध्रुव और बिहार के लक्की कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ करने पर सामने आया है कि यश ने दोस्तों के साथ मिलकर लक्की के साथ मारपीट की थी। इसकी रंजिश रखते हुए ध्रुव और लक्की ने यश को मिलने के लिए बुलाया था। तीनों ने मिलकर शराब पी थी। दोनों ने 11 दिसंबर सुबह करीब 4 बजे धारदार हथियार और ईंट से हमला करके यश की हत्या कर दी। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

Also Read: शादी समारोह में फायरिंग, दूल्हे के दोस्त ने गोली मारकर वेटर की कर दी हत्या, वजह जानकर दुल्हन सकते में

5379487