Logo
Gurugram Water Crisis: गुरुग्राम में नई पाइपलाइन बिछाने का काम शुरु किया गया है, जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी।

Gurugram Water Crisis: गुरुग्राम के रहने वाले लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। शहर के बड़े हिस्से में अगले 30 घंटे तक पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) को चंदू बुढेरा में 100 MLD क्षमता के नए ट्रीटमेंट प्लांट को 1600 MM पानी की पाइपलाइन से जोड़ने का काम किया जाएगा। जिसकी वजह से चंदू बुढेरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को बंद कर दिया गया है।

सोसायटी के पास खुद का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट नहीं

पानी की सप्लाई बंद होने से करीब 50 हाईराइज सोसायटियों और दो दर्जन लग्जरी सोसायटियों समेत कॉलोनियों के निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि सोसायटियों में पानी के स्टोर करने की क्षमता कम है। बताया जा रहा है कि सोसायटी के लोगों के पास खुद का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी नहीं है, क्योंकि शहर बोरिंग लगाने पर रोक लगाई गई है।

द्वारका एक्सप्रेसवे RWA के प्रेजिडेंट ने क्या कहा ?

द्वारका एक्सप्रेसवे आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट यशीश यादव का कहना है कि सेक्टर 85 से 115 तक का इलाका प्रभावित रहेगा। यहां की काफी लग्जरी इलाकों में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट नहीं है। कई इलाकों में स्टोरेज की क्षमता भी कम है। गर्मी को देखते हुए पानी की मांग भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि 50 से 60 सोसायटी में रहने वाले रेजिडेंट्स को ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ेगा।

कौन से इलाके रहेंगे प्रभावित ?

सेक्टर 4 से लेकर 12 और गुरुग्राम गांव के अलावा मदनपुरी, न्यू कॉलोनी, ज्योति पार्क, अर्जुन नगर, रामनगर, देवीलाल कॉलोनी, अंबेडकर नगर, फिरोज गांधी कॉलोनी, दयानंद कॉलोनी, लक्ष्मण विहार, छोटी माता, राजीव नगर आदि बूस्टिंग स्टेशन से जुड़ी कॉलोनियों में पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी।

Also Read: चरखी दादरी के गांवों में पेयजल की किल्लत, कर्मचारियों को बाहर कर ग्रामीणों ने जलघर पर लगाया ताला

GMDA के एक्सईएन ने दी सलाह

GMDA के एक्सईएन अभिनव वर्मा का कहना है कि चंदू बुढेड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में काम की वजह से नए और पुराने गुरुग्राम के कई इलाकों में सोमवार सुबह 11 बजे पानी की सप्लाई ठप रहेगी। लोगों से सोमवार और मंगलवार को पानी का संभलकर इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। उनका कहना है कि संभावना है कि 30 घंटे से पहले पानी सप्लाई कर दी जाए,लेकिन इसमें देर भी हो सकती है।

Also Read: गुरुग्राम में दो दिन बंद रहेगी पेयजल की सप्लाई, इन इलाकों में होगी पानी की किल्लत

ch ad
5379487