हिसार में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी : हरियाणा के हिसार जिले में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 20 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी अजय को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवक की मुलाकात जून 2021 में हिसार के बुगाना गांव निवासी अजय और नसीब से एक फ्लेक्स की दुकान पर हुई थी। दोनों ने खुद को ऊंची पहुंच वाला बताया और HAU में सरकारी नौकरी दिलाने का दावा किया। शुरू में सामान्य बातचीत के बाद, दोनों ने पीड़ित का विश्वास जीत लिया और जल्द नौकरी लगवाने का वादा किया।
वीसी के रिश्तेदार का हवाला देकर ऐंठे 20 लाख रुपये
जुलाई 2021 में आरोपियों ने पीड़ित को एक तीसरे व्यक्ति से मिलवाया, जिसे उन्होंने HAU के कुलपति (VC) का रिश्तेदार बताया। उन्होंने कहा कि नौकरी दिलाने में इस व्यक्ति की मदद ली जाएगी। इसके लिए उन्होंने कुल 30 लाख रुपए की मांग की और एडवांस के तौर पर 20 लाख रुपए ले लिए।
फर्जी दस्तावेज और वॉट्सऐप पर ज्वाइनिंग लेटर
आरोपियों ने वॉट्सऐप के माध्यम से पीड़ित से दस्तावेज मंगवाए और बाद में एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी भेजा। पीड़ित को बार-बार यह कहकर टाला गया कि वेरिफिकेशन प्रक्रिया चल रही है। करीब 10-11 महीने तक पीड़ित को झूठी उम्मीदों में उलझाया गया। जब युवक ने खुद HAU प्रशासन से संपर्क कर जानकारी मांगी, तो खुलासा हुआ कि उसे दिए गए सभी दस्तावेज फर्जी हैं और विश्वविद्यालय ने कोई नियुक्ति नहीं की है।
पहले से भी दर्ज हैं मामले, दो अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्त में
जांच अधिकारी ASI विक्रम ने बताया कि इस मामले में पहले ही दो अन्य आरोपी – नसीब और विजय सुरा को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, मुख्य आरोपी अजय पर पहले से भी दो मामले दर्ज हैं, जिनमें उसने HAU में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की थी। ये मामले थाना सिविल लाइन और HTM पुलिस स्टेशन में दर्ज हैं।
पुलिस कर रही गहन पूछताछ और गिरफ्तारियां संभव
पुलिस अजय से पूछताछ कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि पूछताछ के दौरान इस गिरोह के और सदस्य या इससे जुड़ी और घटनाओं का खुलासा हो सकता है। ASI विक्रम के अनुसार, यह संगठित ठगी का मामला लग रहा है, जिसमें कई अन्य पीड़ित सामने आ सकते हैं।
पीड़ितों से सतर्क रहने की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अगर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दे, तो उसकी पूरी जांच-पड़ताल करें और किसी तरह की रकम देने से पहले पुलिस अथवा संबंधित विभाग से संपर्क करें। ठगी के मामलों में जल्द कार्रवाई के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर और ऑनलाइन पोर्टल की भी जानकारी साझा की है।