Logo
हरियाणा के हिसार में गांजा तस्करी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया। आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की कर आरोपी को छुड़वाकर फरार कर दिया। पुलिस ने 4 नामजद सहित दर्जनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हिसार: शहर के मिल गेट थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने गांजा तस्करी के आरोप में एक युवक को काबू किया। आरोपी ने शोर मचाकर परिवार को बुलाया, जिन्होंने पुलिस टीम पर हमला करके गांजा तस्करी (Ganja Smuggling) के आरोपित को छुड़वा लिया। पुलिस ने मामले में चार नामजद आरोपियों सहित लगभग चार दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस मामले में आरोपितों की तलाश कर रही है।

गांजा तस्करी के आरोप में जोगिंद्र को किया था काबू

पुलिस मिलगेट थाना क्षेत्र के कौशिक नगर में गांजा तस्करी के आरोपी जोगिंद्र को पकड़ने गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि मिलगेट थाना में दर्ज गांजा के मुकदमें का वांछित जोगिन्द्र न्यू महाबीर कॉलोनी में रेलवे लाइन के पास घूम रहा है। सूचना के बाद जब उप निरीक्षक विकास मौके पर पहुंचा तो मुखबीर ने उंगली से इशारा करके गांजा तस्करी के आरोपी जोगिन्द्र के बारे में बताया। इसके बाद उप निरीक्षक विकास ने साथी पुलिस कर्मियों की सहायता से आरोपी जोगिन्द्र को काबू कर लिया। इसी दौरान जोगिन्द्र ने शोर मचाकर अपने परिवार व आसपास के लोगों को एकत्रित कर लिया, जिन्होंने पुलिस टीम पर हमला (Attack) कर आरोपी को छुड़वा लिया।

पुलिस टीम के साथ ही धक्का मुक्की

थाना प्रभारी मोहम्मद रफीक, उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह, एएसआई मदनलाल व जयप्रकाश मौके पर पहुंचे तो काफी लोग एकत्रित हो गए। मौके पर संदीप नामक युवक ने कहा कि वह जोगिंद्र को किसी सूरत में नहीं ले जाने देगा। संदीप ने बिंदी, नरेश व 30-40 अन्य लोग, जिनमें महिलाएं भी थी, उनको आवाज लगाकर कहा कि पुलिस टीम को बंधक (Hostage) बना लो और काबू किए हुए जोगिन्द्र को छुड़वाना है। इतनी बात सुनकर सभी ने पुलिस टीम पर हमला करके जोगिन्द्र को छुड़ाकर फरार कर दिया। पुलिस ने मामले में संदीप, जोगिन्द्र, बिंदी, नरेश व 30-40 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

5379487