Badlaav Jansbha in Hisar: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर 26 जुलाई से आम आदमी पार्टी की बदलाव जनसभा जारी है। इसी के तहत आज हिसार में बदलाव जनसभा का आयोजन किया गया है। यह जिला दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का जन्म स्थान भी है। आज रविवार को सुनीता केजरीवाल ने यहां की जनता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की पांच गारंटियों को बताया। इस आयोजन में आप के कई नेता शामिल हुए और सुनीता केजरीवाल का स्वागत किया।
इस जनसभा के दौरान सुनीता केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्या आपको पता है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल हिसार के ही बेटे हैं और मैं यहां की बहू हूं, ये मेरा ससुराल है। अरविंद जी के पिता यहां पर नौकरी किया करते थे, बहुत ही साधारण सा परिवार था उनका। किसी ने नहीं सोचा था यह लड़का एक दिन दिल्ली का सीएम बन जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली और पंजाब का उदाहरण देते हुए आम आदमी पार्टी की पांच गारंटियों के बारे में जनता को बताया।
हरियाणा के हिसार में आयोजित बदलाव जनसभा में सुनीता केजरीवाल जी का संबोधन। LIVE https://t.co/l4SoU6IeDX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 11, 2024
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि बांग्लादेश में भी नेताओं को जेल में डाला हुआ था जैसे केजरीवाल को डाला हुआ है। जिसके बाद वहां पर विद्रोह शुरू हो गया और यह विद्रोह आज इतना बढ़ गया कि वहां के पीएम को देश छोड़कर भागना पड़ा। भगवान की लाठी में देर हो सकती है अंधेर नहीं।
Also Read: नायब सरकार का नायाब फैसला, एक तीर से कई निशाने, 50 हजार से अधिक वेतन लेने वालों को नहीं होगा फायदा
झज्जर में सुनीता केजरीवाल
वहीं, सुनीता केजरीवाल ने झज्जर में कहा था कि अरविंद जी जीरो से खड़े हुए हैं। पहले खुद की पार्टी बनाई और पहली ही बार में चुनाव जीत दिल्ली के सीएम बन गए। जिसके बाद से पूरे देश के राजनीति में भूचाल आ गया था और उन्होंने ऐसे-ऐसे काम किए, जो बड़ी पार्टियां आज तक नहीं कर पाई। दिल्ली और पंजाब में आपके बेटे केजरीवाल ने कई शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक कई विकास के कार्य किए हैं। बिजली तक फ्री कर दी है और महिलाओं के लिए बस में सफर फ्री कर दिया। यही नहीं आपके बेटे ने कई सारे काम किए है।