Boxer Sweety Boora Controversy: इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा का अपने पति भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के बीच का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों के बीच झगड़े की शुरूआत फरवरी से हुई थी, दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी। जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया था। पुलिस को दी गई शिकायत में दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब इस मामले में स्वीटी बूरा आज प्रेस कान्फ्रेंस में पूरे विवाद को लेकर नए खुलासे करेंगी।
छोटू राम पार्क में होगी प्रेस कान्फ्रेंस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा दोनों अपने बीच चल रहे मामले के बारे में मीडिया के सामने कुछ भी बोलना नहीं चाहते थे। लेकिन स्वीटी बूरा का कहना है कि वह अपने पति के एक-एक झूठ का पर्दाफाश करेगी। बताया जा रहा है कि स्वीटी बूरा ने आज हिसार में अपने सेक्टर 1-4 के सामने छोटू राम पार्क में प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई है। प्रेस कान्फ्रेंस में स्वीटी अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देंगी। इसके अलावा वह अपने पति दीपक हुड्डा को लेकर कई बातों का खुलासा करेंगी।
पुलिस ने दो दिन पहले बुलाया था थाने
अभी 2 दिन पहले ही स्वीटी बूरा को जांच के लिए हिसार पुलिस ने पूरा दिन थाने में बैठाए रखा था। इसके अलावा पुलिस ने स्वीटी के पिता और मामा को भी जांच के लिए बुलाया था। जिसके बाद स्वीटी बूरा को काफी दुख हुआ था, अब उन्होंने चुप्पी तोड़ने का फैसला लिया है।
दोनों ने एक-दूसरे पर लगाए थे ये आरोप
स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा के बीच विधानसभा चुनाव के बाद से ही झगड़े होना शुरु हो गए थे। जिसके बाद स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्डा के खिलाफ फरवरी में महिला थाने में धोखाधड़ी, मारपीट और दहेज उत्पीड़न की शिकायत दी थी जिसकी पुलिस जांच कर रही है। दूसरी तरफ दीपक हुड्डा ने भी स्वीटी बूरा के खिलाफ मारपीट करने, घरेलू हिंसा, धोखाधड़ी सहित कई तरह के आरोप लगाकर रोहतक पुलिस में शिकायत दी थी।इसी जांच के सिलसिले में हिसार में 15 मार्च को पुलिस ने दोनों पक्षों को महिला थाने में बातचीत के लिए बुलाया था।
Also Read: हरियाणा में किसान आंदोलन के लिए खाप पंचायतें तैयार, सुरेश फोगाट बोले- बस एक कॉल का इंतजार
पुलिस के सामने दोनों पक्षों के बीच हुई थी झड़प
बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्षों के बीच आपस में कहासुनी हुई थी। पुलिस के सामने दोनों पक्ष हाथापाई पर उतर आए थे। यह भी आरोप लगाया गया था कि दीपक हुड्डा पर थाने में हमला किया गया। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए हिसार के सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया था। बता दें कि दीपक हुड्डा ने हिसार के एसपी से इस मामले को सदर थाने के बजाय सिविल लाइन थाने में शिफ्ट करने की मांग रखी। हुड्डा की शिकायत के बाद दर्ज केस को हिसार के सिविल लाइन थाना के हवाले कर दिया है।