Logo
हरियाणा के हिसार में पत्नी पर बुरी नजर रखने की सूचना से खफा एक युवक ने काबरेल गांव में आए अपने ही दोस्त पर लाठी डंडों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

हिसार: पत्नी पर बुरी नजर रखने की सूचना से खफा एक युवक ने काबरेल गांव में आए अपने ही दोस्त पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। युवक को अधमरा कर आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में युवक को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज (Agroha Medical College) अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी की जेल में मृतक के साथ दोस्ती हुई थी।

हिसार जेल में हुई थी दोनों की दोस्ती

जानकारी अनुसार मृतक रूपक मूल रूप से नारनौंद क्षेत्र के कापड़ो गांव का निवासी था। वहीं हमलावर पुनीत आदमपुर का रहने वाला है। दोनों की दोस्ती हिसार जेल में ही हुई थी, जहां पुनीत ने रूपक को कोई काम बताया था। इसको लेकर रूपक का पुनीत के घर आना जाना हो गया। इसी दौरान आरोपी पुनीत की पत्नी पर रूपक बदनीयत रखने लगा, जिसकी सूचना पुनीत को लग गई। जैसे ही पुनीत जेल से बाहर आया तो उसने रूपक को सबक सिखाने की सोची और लाठी डंडों से उसके साथ मारपीट की।

आरोपी ने साथियों संग मिलकर किया हमला

कापड़ो गांव निवासी रूपक काबरेल गांव आया था, जिसकी सूचना पुनीत को मिल गई। पुनीत ने मौके का फायदा उठाते हुए साथियों के साथ मिलकर रूपक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए दाखिल करवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर आदमपुर पुलिस (Adampur Police) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया। मृतक रूपक भी आपराधिक प्रवृत्ति का था, जिस पर कई मामले विचाराधीन बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

5379487