Logo
हरियाणा के हांसी में टोल प्लाजा के पास मिले विकास के शव मामले में परिजन एसपी से मिले। परिजनों ने विकास की हत्या करने का आरोप लगाया। परिजनों ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

हांसी/हिसार: राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हवेली होटल के सामने दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में एक सप्ताह से लापता युवक विकास के मिलने के बाद बुधवार को परिजन एसपी से मिले। परिजनों ने विकास की हत्या करने का आरोप लगाया। विकास के शरीर पर चोट के निशान मिले है, जिससे हत्या की आशंका है। परिजनों ने हत्या (Murder) के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। एसपी हेमेंद्र मीणा ने परिजनों को निष्पक्ष जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों के पकड़े जाने का आश्वासन दिया।

3 दिसंबर को हांसी बस स्टैंड पर मिला था विकास

सिकंदरपुर निवासी योगेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विकास उसका भाई है और वह 3 दिसंबर की शाम करीब 7 सात बजे हांसी बस स्टैंड (Bus Stand) पर मिला था। विकास ने उसे कहा था कि वह अपने किसी निजी काम से हिसार जा रहा है और कल दिन में वापस आएगा। योगेश ने बताया कि उसके बाद विकास घर लौटकर नहीं आया और उसका फोन भी बंद आ रहा था। उन्होंने अपने स्तर पर विकास की काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद विकास की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई।

रामायण टोल के पास मिला विकास का शव

योगेश ने बताया कि 9 दिसंबर को उन्हें सूचना मिली कि हाईवे पर रामायण टोल के नजदीक विकास का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने विकास के शव को पहचान लिया। काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची हुई थी। इसके बाद पुलिस ने सरकारी गाड़ी से शव को हांसी के नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) में भेजा। हांसी सिटी थाना पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करके 9 दिसंबर की शाम को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा दिया। पुलिस ने मामले में इत्तेफाकिया कार्रवाई की, जबकि विकास की हत्या हुई है। विकास के शरीर पर चोट के निशान भी थे। पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

5379487