Logo
Cyclothon Campaign in Hisar: हिसार में आज सीएम नायब सिंह सैनी ने साइक्लोथॉन 2.0 अभियान की शुरुआत की है। इस मौके पर उन्होंने नशे के खिलाफ युवाओं को संदेश दिया है।

Cyclothon Campaign in Hisar: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज यानी शनिवार 5 अप्रैल को हिसार पहुंचे। सीएम सैनी ने आज नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 अभियान को शुरु किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6 बजे हुई। जिसमें सीएम सैनी ने भी साइकिल चलाई। सीएम सैनी ने कार्यक्रम में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में करीब 70 स्कूलों के स्टूडेंट्स भी शामिल हुए। 

स्पेशल टास्क फोर्स नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई- सीएम सैनी

कार्यक्रम में सीएम सैनी ने कहा कि 'नशे की लत न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे समाज के लिए बड़ी परेशानी है। हम सब मिलकर हरियाणा से नशे को खत्म करने के लिए अपने मिशन में अवश्य सफल होंगे। जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। नशा मुक्ति व पुनर्वास और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सीएम सैनी ने यह भी कहा कि स्पेशल टास्क फोर्स नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।

नशा मुक्ति व पुनर्वास के लिए प्रदेश में 52 नशा मुक्ति केंद्र खोले गए हैं।' बता दें कि साइक्लोथॉन चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 1 से फ्लेचर भवन (HAU प्रशासनिक ब्लॉक) तक निकाली जा रही है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 50 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कार्यक्रम के लिए महाबीर स्टेडियम में 10 हजार साइकिलें मंगाई गईं।

सरकारी कॉलेज में नशा मुक्ति वार्ड बनाए गए- सीएम सैनी 

अभियान के नोडल अधिकारी राजेश कौथ का कहना है कि 'हिसार से शुरू हुई यह साइक्लोथॉन आगे भिवानी जिले में प्रवेश करेगी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक खेल या आयोजन नहीं है, बल्कि एक सामाजिक क्रांति है जिसमें हजारों की संख्या में युवा, छात्र, पुलिस, सेना, NCC, NSS और समाज के दूसरे वर्गों के लोगों भी इसमें शामिल हुए थे।

सीएम नायब सिंह ने कहा कि सरकारी कॉलेज में भी नशा मुक्ति वार्ड बनाए गए हैं। प्रदेश के 13 जिलों के सिविल अस्पतालों में नशा मुक्ति केंद्र बनाए गए। नशे की गंभीर समस्या से मुक्ति समेत परिजनों की भूमिका भी अहम है। इसलिए सभी सहयोग करें। सीएम नायब सिंह हांसी के गांव लाडवा, सुल्तानपुर, उमरा होते हुए भिवानी जाएंगे। भिवानी जिले गांव के रतेरा, ढाणी किरावड़, तोशाम, सागवान व बापोड़ा क्षेत्रों में 64 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी। 

पीएम मोदी हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे- सीएम सैनी

हिसार सांसद जय प्रकाश ने कुछ दिन पहले हिसार एयरपोर्ट को लेकर बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि यह एयरोड्रोम एयरपोर्ट है। इस पर सीएम सैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सांसद के लिए कहा कि मैं आमंत्रित करता हूं। उनका टिकट भी नहीं लगेगा। उनको जहाज में बैठाकर भगवान श्रीराम के दर्शन कराएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी महाराजा अग्रसेजन इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं। पीएम उस समय आ रहे हैं, जब भारत रत्न बाबा भीमराव आंबेडकर जयंती है।

Also Read: खेल मंत्री गौरव गौतम का बड़ा बयान, एमडीयू रोहतक में गौतम बोले - विनेश फोगाट को सीएम नायब सैनी ने दे दिया ऑफर

पीएम मोदी ने देश को विकसित करने का बीड़ा उठाया- सीएम सैनी

सीएम सैनी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को विकसित भारत बनाने का बीड़ा उठाया है। हरियाणा को यहां पहला एयरपोर्ट मिला है। प्रदेश का एक-एक व्यक्ति प्रधानमंत्री के स्वागत में खड़ा है। उन्होंने कहा कि गायकों के जरिये  युवाओं को जागरुक किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भी नशा मुक्ति का संदेश दिया जा रहा है।

प्रसिद्ध गायक सुभाष फौजी, अमित ढुल और नवीन पुनिया अपनी शानदार प्रस्तुतियों से युवाओं को जागरूक और प्रेरित कर रहे हैं।कार्यक्रम में सीएम सैनी के अलावा कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, हांसी विधायक विनोद भ्याणा और नलवा से विधायक रणधीर सिंह पनिहार, प्रदेश महांमत्री सुरेंद्र पूनिया और डीसी अनीश यादव भी उनके साथ मौजूद रहे।

Also Read: राजस्थान के सीएम भजनलाल ने नायब सैनी को लिखा पत्र, कहा- अवैध खनन रोकने के लिए साझा प्रयास जरूरी

5379487