Hisar Airport Flights Routes: हिसार से जयपुर, चंडीगढ़ के लिए इसी हफ्ते मिलेगी सीधी फ्लाइट; मई से ये रूट भी खुलेंगे

हिसार एयरपोर्ट से जयपुर, चंडीगढ़ की उड़ानें जल्द शुरू होंगी। मई में जम्मू-अहमदाबाद की तैयारी, कैंटीन में महंगी कीमतों पर यात्रियों की नजर।;

Update: 2025-04-15 06:09 GMT
Airplane taking off from Hisar Airport.
हिसार एयरपोर्ट से उड़ान भरता हवाई जहाज।
  • whatsapp icon

हिसार एयरपोर्ट से जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सीधी फ्लाइट इसी हफ्ते : हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट पर उड़ानों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अयोध्या और दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरू होने के बाद अब यहां से जयपुर और चंडीगढ़ के लिए भी सीधी उड़ानों की शुरुआत इसी सप्ताह होने जा रही है। नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन दिन उड़ानें संचालित की जाएंगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को भेजा जा चुका है और दो से तीन दिनों में टाइम शेड्यूल की पुष्टि हो सकती है।

ये नई उड़ानें अयोध्या की तर्ज पर शुरू की जाएंगी। यानी विमान पहले हिसार से संबंधित शहर तक जाएगा और उसी दिन वापस लौटेगा। इस सेवा का संचालन एलायंस एयर कंपनी द्वारा किया जाएगा। इन फ्लाइट्स को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

जम्मू और अहमदाबाद के लिए भी जल्द उड़ानें 

उड्डयन विभाग ने मई महीने में हिसार से जम्मू और अहमदाबाद के लिए भी सीधी फ्लाइट्स शुरू करने की योजना बनाई है। इस दिशा में तैयारियां जोरों पर हैं और विभाग के अधिकारी संभावनाओं का अध्ययन कर रहे हैं। हिसार एयरपोर्ट को अब पूरी तरह से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के अधीन कर दिया गया है। इससे जुड़े सभी निर्णय और संचालन का कार्य अब एएआई के नियंत्रण में रहेगा।

प्रधानमंत्री ने किया हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन, पहले ही दिन हुआ जबरदस्त रिस्पॉन्स

14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार एयरपोर्ट का विधिवत उद्घाटन किया। उसी दिन यहां से पहली फ्लाइट रवाना हुई जो हिसार से अयोध्या के लिए थी। इस उद्घाटन के बाद पहले दिन ही दिल्ली-हिसार-अयोध्या मार्ग पर कुल 220 यात्रियों ने सफर किया। सुबह 9:30 बजे दिल्ली से हिसार पहुंची फ्लाइट में 64 यात्री सवार थे। इसके बाद हिसार से अयोध्या के लिए 59 यात्रियों ने उड़ान भरी, वहीं अयोध्या से वापसी में 41 यात्री हिसार लौटे। इसके अतिरिक्त, हिसार से दिल्ली की फ्लाइट में 56 लोगों ने सफर किया। यात्रियों की अच्छी संख्या को देखकर स्पष्ट है कि हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं की मांग काफी अधिक है और लोग इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

महंगी कैंटीन की कीमतों पर उठे सवाल

हिसार एयरपोर्ट पर उड़ानों के साथ-साथ एक कैंटीन भी शुरू कर दी गई है, लेकिन इसकी कीमतें सोशल मीडिया और आम यात्रियों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। यहां एक कप चाय की कीमत 86 रुपये, एक प्लेट मैगी 143 रुपये और एक सैंडविच 152 रुपये बताई गई है। यह कीमतें सामान्य बाजार कीमतों से कई गुना अधिक हैं, जिससे यात्रियों के बीच असंतोष की भावना देखी जा रही है। हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी का तर्क है कि यहां यात्रियों को बेहतर क्वालिटी और अधिक क्वांटिटी दी जा रही है, इसलिए दाम तुलनात्मक रूप से अधिक हैं। फिर भी यह मामला चर्चा में है और उम्मीद की जा रही है कि यात्रियों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर भविष्य में मूल्य निर्धारण में कुछ बदलाव हो सकते हैं।

उड़ानों का किराया जल्द तय होगा

जयपुर और चंडीगढ़ की फ्लाइट्स के लिए टाइम शेड्यूल तय होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी और एलायंस एयर के अधिकारियों के बीच बैठक होगी, जिसमें टिकट किराए पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि किराया आम लोगों की पहुंच में हो ताकि अधिकतम लोग इसका लाभ ले सकें।

हिसार बनता जा रहा है एक क्षेत्रीय हवाई यातायात केंद्र

हिसार एयरपोर्ट का तेजी से विकसित होना राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। यह केवल हिसार ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों के लोगों के लिए भी यात्रा को आसान बना रहा है। दिल्ली, अयोध्या, जयपुर, चंडीगढ़, जम्मू और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों से सीधी कनेक्टिविटी इस एयरपोर्ट को एक क्षेत्रीय हब में बदल सकती है।

हिसार एयरपोर्ट क्षेत्रीय विकास, रोजगार और पर्यटन को नई दिशा देगा 

हिसार एयरपोर्ट पर उड़ानों का विस्तार एक स्वागतयोग्य कदम है, जो क्षेत्रीय विकास, रोजगार और पर्यटन को नई दिशा देगा। हालांकि कैंटीन की महंगी कीमतें एक चिंता का विषय बनी हुई हैं, लेकिन उड़ानों की संख्या और रूट में बढ़ोतरी से साफ है कि यह एयरपोर्ट भविष्य में हरियाणा के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट्स में शामिल हो सकता है। यात्रियों और एयरपोर्ट प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय इस सफलता को और मजबूत बनाएगा। 

Similar News