Logo
Hisar News: हिसार में 2 प्लॉट पर कब्जा करने के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने डीएसपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में अभी आगे की कार्रवाई जारी रखेगी।

Hisar News: हिसार से 2 प्लॉट पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। दरअसल हिसार के सेक्टर 16-17 के रहने वाले एक सतबीर सिंह ने एचटीएम थाना पुलिस को 19 जुलाई 2024 में शिकायत दी थी कि उसके 2 प्लॉट धोखाधड़ी से हड़प लिए गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने सतबीर सिंह की शिकायत के आधार पर आरोपी  मुकेश, रामअवतार और सुरजीत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। लेकिन अब इस मामले में हरियाणा पुलिस के DSP प्रदीप कुमार को हिसार पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने गिरफ्तार किया है।

पहले हुए तीन आरोपी गिरफ्तार

दरअसल  DSP पर हिसार के मिर्जापुर चौक के पास द विकास मार्ग वेलफेयर सोसाइटी के 2 प्लाटों पर कब्जा करने का केस चल रहा है। DSP ने इस मामले में जमानत याचिका भी दायर की थी। लेकिन जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था। जिसके बाद प्रदीप कुमार ने पंचकूला कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके बाद पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में डीएसपी के 3 साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

डीएसपी के घर पर छापेमारी

तीनों आरोपियों से जब एसआईटी की टीम ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि इस अपराध में उनके साथ डीएसपी प्रदीप यादव का हाथ भी शामिल है। जिसके बाद पुलिस डीएसपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी। जब इस डीएसपी को इस बारे में पता लगा तो उसने खुद को अंडरग्राउंड भी कर लिया था। डीएसपी का नाम इस मामले से जुड़ने के बाद एसआईटी टीम ने उसके घर पर छापा भी मारा था। टीम ने उसके घर से कईं दस्तावेज भी बरामद किए थे।  

Also Read: किसानों की मांग पूरी,केंद्र ने अफसरों को गैलेंट्री अवार्ड देने का प्रस्ताव किया खारिज, जानिये पूरा मामला

किसी बड़े गिरोह के पर्दाफाश होने की आशंका

फिलहाल इस मामले में एसआईटी टीम डीएसपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। ऐसा कहा जा है कि इस मामले में दूसरे पुलिसकर्मी भी शामिल हो सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद अन्य सरकारी विभागों की मिलीभगत का भी खुलासा हो सकता है। पुलिस इस मामले की अभी जांच कर रही है। 

5379487