Logo
हांसी की बैंक कॉलोनी में कटा हुआ हाथ मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाथ को कब्जे में लेकर महज 2 घंटे में पूरा मामला सुलझा लिया।

Hisar News: हिसार जिले के हांसी की बैंक कॉलोनी में आज 17 नवंबर रविवार की सुबह मानव हाथ मिलने से पूरी कॉलोनी में सनसनी फैल गई। आज सुबह करीब 8 बजे कॉलोनी के लोग बाहर निकले तब उन्होंने देखा कि गली में इंसानी हाथ पड़ा है। कॉलोनी के लोगों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शुरुआती जांच में पुलिस को लगा कि हाथ किसी जानवर द्वारा घसीट कर यहां लाया गया है। पुलिस ने हाथ को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की तो हाथ के पीछे की असलियत खुलासा हुआ।

पुलिस हाथ लेकर अस्पताल पहुंची 

जानकारी के मुताबिक, पुलिस हाथ को लेकर सबसे पहले अस्पताल पहुंची, जहां पर पुलिस को बताया गया  अलखपुरा गांव हाथ कटने का केस आया था। डॉक्टर ने बताया कि यहां से पीड़ित व्यक्ति को एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है, जिसके बाद पुलिस ने वहां जाकर पीड़ित के परिजन से पूछताछ की। 2 घंटे के भीतर पुलिस ने हाथ के पीछे की पूरी असलियत पता लगा ली। 

Also Read: फतेहाबाद में दर्दनाक हादसा, 2 साल के मासूम पर गिरी टॉयलेट की छत, मलबे में दबने से बच्चे की मौत

कॉलोनी तक ऐसे पहुंचा हाथ 

पुलिस का कहना है कि अलखपुरा का रहने वाला आमीन शनिवार को खेत में थ्रेशर पर काम कर रहा था। काम करते समय आमीन का हाथ मशीन से कट गया था। परिजन आमीन को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे पर डॉक्टर्स ने कहा कि कटा हुआ हाथ जुड़ नहीं पाएगा, इसे वापस से ले जाइए।

आमीन के परिजन हाथ को दफनाने के लिए अस्पताल से वापस लेकर जा रहे थे, उस दौरान रास्ते में ही कटा हुआ हाथ गिर गया था। परिजन का कहना है कि उन्होंने हाथ को काफी ढूंढा पर नहीं मिला। जांच में सामने आया है कि हाथ आमीन का है। हाथ को कुत्ते घसीटते हुए कॉलोनी में ले आए थे। 

5379487