Logo
Haryana Women Commission: महिला आयोग की अध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और उनके ड्राइवर कुलबीर को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया। दोनों को आज विजिलेंस कार्यालय लाया गया है।

Haryana Women Commission: हरियाणा में महिला आयोग की अध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और उनके ड्राइवर कुलबीर को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों को आज सुबह यानी 15 दिसंबर रविवार को हिसार के विजिलेंस कार्यालय लाया गया है। गिरफ्तारी के बाद आज सोनिया अग्रवाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सोनिया अग्रवाल ने उन पर लगाए सभी आरोपों को झूठा बताया है।

गिरफ्तारी से पहले रेड

सोनिया अग्रवाल और ड्राइवर कुलबीर दोनों को 14 दिसंबर यानी शनिवार को 1 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी से पहले सोनिया के घर पर छापेमारी भी की गई थी। लेकिन टीम ने रेड के दौरान उनके घर से पैसे बरामद नहीं किए थे। दरअसल जांच में सामने आया था कि सोनिया अग्रवाल के ड्राइवर कुलबीर ने हिसार में जेबीटी टीचर से एक लाख रुपए की रिश्वत ली थी। रिश्वत लेने के बाद कुलबीर ने सोनिया अग्रवाल को फोन करके कहा था कि टीचर के फेवर में केस लड़ना है।

जेबीटी टीचर ने क्या बताया ?

एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के मुताबिक, जुलाना के रहने वाले जेबीटी टीचर का नाम अनिल है। अनिल की पत्नी एक पुलिसकर्मी है, बहादुरगढ़ में अपनी सेवा दे रही है। दोनों के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। इस विवाद को निपटाने के लिए रिश्वत मांगी गई थी। अनिल ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी है। जिसके बाद ACB टीम ने आरोपी को रंग हाथ पकड़ने की योजना बनाई। टीम ने कुलबीर को हांसी से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। अनिल ने अपनी शिकायत में बताया था कि कुलबीर ने रुपए लेने के बाद सोनिया अग्रवाल को फोन करके केस को निपटाने के लिए कहा था।

मीडिया के सामने सोनिया अग्रवाल ने क्या कहा ?

आज जब दोनों को विजिलेंस कार्यालय लाया गया तो मीडिया के सामने सोनिया अग्रवाल ने कहा कि उन पर लगाए सभी आरोप झूठे हैं। उन्हें केवल फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा,  जल्द ही मैं इसे साबित करूंगी'। दोनों के खिलाफ रोहतक में FIR दर्ज की गई है। दोनों कोर्ट में पेश किया जाएगा। ACB के DSP विपिन कादियान का कहना है कि जरूरत पड़ने पर दोनों को कोर्ट से रिमांड पर लिया जाएगा।

Also Read: सोनीपत के केंद्रीय जीएसटी ऑफिस में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर 6 हज़ार रिश्वत लेता रंगे हाथ गिरफ्तार

5379487