Logo
हरियाणा के हिसार में पड़ाव चौक पर त्रिवेण की नीचे गोवंश का कटा सिर मिलने से हिंदू संगठनों में रोष है। प्रदर्शन कर प़ड़ाव चौक बाजार बंद रखा तथा पुलिस व एक समुदाय विशेष की भूमिका पर सवाल उठाते हुए शाम को बैठक बुलाई है।

हिसार। शहर के पड़ाव चौक पर त्रिवेणी के नीचे गोवंश का कटा सिर मिलने से आक्रोशित हिंदू व गोसेवा संगठनों ने सड़कों पर उतरकर रोष प्रकट किया। घटना के विरोध में पड़ाव चौक बाजार को बंद रखा गया तथा पुलिस व एक समुदाय विशेष के खिलाफ नारेबाजी की। घटना के विरोध में आगे की रणनीति बनाने के लिए शुक्रवार शाम को हिंदू व गोसेवा से जुड़े संगठनों ने एक बैठक बुलाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। आरोपियों तक पहुंचने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

Hisar
गोवंश का कटा सिर मिलने के बाद प्रदर्शन करते हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता।
सुबह चला घटना का पता 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो पड़ाव चौक पर त्रिवेण के नीचे गोवंश का कटा हुआ सिर पड़ा मिला। जिसकी सूचना पूरे शहर में आग की तरफ फैल गई तथा हिंदू संगठनों व गोसेवा से जुड़े संगठन घटना स्थल पर पहुंचे। संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान हिंदू संगठनों ने पुलिस के खिलाफ नोरबाजी की तथा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। रोष स्वरूप और घटना स्थल पर बढ़ती भीड़ पड़ाव चौक बाजार को बंद रहा। घटना स्थल के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया।

Hisar
हिसार में पड़ाव चौक पर लगी त्रिवेणी।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस 

हिंदू संगठनों के विरोध व घटना की गंभीरता को देखते हुए हरकत में आई पुलिस जांच में जुट गई। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए, ताकि आरोपियों तक पहुंचने का कोई सुराग मिल सके।

समुदाय विशेष की भूमिका पर सवाल

पड़ाव चौक पर त्रिवेणी के नीचे गोवंश का कटा सिर मिलने से आक्रोशिक हिंदू संगठनों ने एक समुदाय विशेष की भूमिका और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। हिसार में यह ऐसी पहली घटना नहीं है तथा इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। जिनमें धांसू रोड पर स्थित बनी में गोवंश के शव व खाल मिलने की घटना भी शामिल है। घटना के विरोध में शुक्रवार शाम को हिंदू संगठन बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे।

5379487