Logo
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में वह एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान की शुरुआत करेंगे। साथ ही एयरपोर्ट टर्मिनल, थर्मल प्लांट, मेडिकल कॉलेज, रेवाड़ी बाइपास और बायोगैस प्लांट जैसे पांच मेगा प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन व शिलान्यास कर हरियाणा को विकास की नई दिशा देंगे।

हिसार पहुंचे पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा को कई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह एयरफोर्स के विशेष विमान से हिसार एयरपोर्ट पहुंचे। कुछ ही देर में वह हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ वह यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट, रेवाड़ी बाइपास, भिवानी मेडिकल कॉलेज और एक बायोगैस प्लांट सहित कुल पांच बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। 

हिसार एयरपोर्ट को मिला नया टर्मिनल

प्रधानमंत्री ने हिसार एयरपोर्ट पर एक विशेष रूप से डिजाइन किए गए शंखनुमा इंटरनेशनल टर्मिनल की आधारशिला रखी। इस टर्मिनल का निर्माण 503 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और इसमें मॉडर्न पैसेंजर टर्मिनल, कार्गो सुविधाएं और ATC टावर शामिल होंगे। यह एयरपोर्ट ना सिर्फ हिसार बल्कि पूरे पश्चिमी हरियाणा के लिए एक नया हवाई कनेक्टिविटी केंद्र बनेगा।

हिसार से अयोध्या की सीधी उड़ान शुरू

पीएम मोदी ने हिसार-अयोध्या सीधी फ्लाइट को रवाना कर प्रदेश को एक नई हवाई सेवा से जोड़ा। यह उड़ान धार्मिक और पर्यटन दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इससे अयोध्या धाम की यात्रा अब और सुगम हो सकेगी।

यमुनानगर को मिलेगा 800 मेगावाट का थर्मल प्लांट

प्रधानमंत्री ने यमुनानगर में हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित 800 मेगावाट की थर्मल पावर यूनिट का शिलान्यास भी करेंगे। इस परियोजना पर 8,469 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे 52 महीनों में पूरा किया जाएगा। इससे प्रदेश की बिजली जरूरतों को पूरा करने में बड़ी मदद मिलेगी।

भिवानी को मिलेगा नया मेडिकल कॉलेज

मोदी वर्चुअली भिवानी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे, जिसमें 150 MBBS सीटों और 300 बेड वाले अस्पताल की सुविधा होगी। करीब 531 करोड़ रुपये की लागत से बने इस कॉलेज से चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को नया बल मिलेगा। 

रेवाड़ी बाइपास से ट्रैफिक को राहत

रेवाड़ी में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बने 14.4 किलोमीटर लंबे बाइपास का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री करेंगे। यह बाइपास 1069 करोड़ रुपये की लागत से बना है और इससे दिल्ली से नारनौल तक का सफर एक घंटे कम हो जाएगा।

बायोगैस प्लांट से स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में कदम

यमुनानगर के मुकरबपुर गांव में 90 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की भी आधारशिला रखी रखेंगे। यह प्लांट गोबर्धन मिशन के तहत वर्ष 2027 तक तैयार होगा और इसकी उत्पादन क्षमता 2600 टन प्रतिवर्ष होगी। इससे स्वच्छ ऊर्जा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा। पीएम मोदी हिसार और यमुनानगर दोनों स्थानों पर विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा हरियाणा के लिए ऐतिहासिक साबित हो रही है। इन पांच बड़ी परियोजनाओं से न सिर्फ बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, बल्कि रोजगार, शिक्षा, ऊर्जा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में भी व्यापक विकास की उम्मीद की जा रही है। हिसार एयरपोर्ट से उड़ान भरती अयोध्या की फ्लाइट, प्रदेश की उड़ान और विकास की रफ्तार को नई दिशा दे रही है। 

5379487