प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिसार में : हरियाणा को देंगे पहले एयरपोर्ट की सौगात, 1 लाख नौकरियां और भी बहुत कुछ... जानिए

PM मोदी हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, अयोध्या फ्लाइट को दिखाएंगे हरी झंडी, 1 लाख नौकरियां, सस्ती उड़ानें और तेज़ यात्रा का मिलेगा लाभ।;

Update:2025-04-13 16:55 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ महीने में दूसरी बार हिसार आएंगे।Prime Minister Narendra Modi will visit Hisar for second time in 8 months.
  • whatsapp icon

PM Narendra Modi in Hisar : हिसार 14 अप्रैल को इतिहास रचने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के पहले पूर्ण विकसित एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। यह एयरपोर्ट सिर्फ एक उड़ान स्थल नहीं बल्कि आर्थिक, औद्योगिक और सामाजिक विकास का केंद्र बनने जा रहा है। 7,200 एकड़ में फैले इस मेगा प्रोजेक्ट के जरिए न केवल ट्रांसपोर्ट सुविधा बेहतर होगी, बल्कि इससे लाखों लोगों को रोजगार, व्यापार और यात्रा के नए अवसर भी मिलेंगे।

हिसार एयरपोर्ट बनेगा विकास का नया केंद्र

हरियाणा के हिसार में बन रहा यह एयरपोर्ट शंख के आकार में डिजाइन किया गया है, जो इसकी विशेषता और सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है। यह तीन चरणों में विकसित किया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और हरियाणा सरकार के बीच हुए समझौते के तहत इसे दिल्ली IGI एयरपोर्ट के विकल्प के तौर पर तैयार किया जा रहा है, जिससे एनसीआर और आसपास के राज्यों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

एयरपोर्ट के साथ-साथ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, होटल्स, लॉजिस्टिक्स, आईटी पार्क, ट्रांसपोर्ट हब जैसी अनेक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। सरकार का अनुमान है कि इससे 1 लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन होगा। पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के नागरिकों को भी इसका लाभ मिलेगा।

हिसार से अयोध्या : 14 घंटे से घटकर सिर्फ 2 घंटे

इस एयरपोर्ट की शुरुआत के साथ ही हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान रवाना की जाएगी। अभी जहां यह दूरी सड़क मार्ग से 14 घंटे लेती है, वहीं हवाई यात्रा से इसे मात्र 2 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। किराया भी काफी सस्ता रखा गया है- टैक्सी से 10 हजार रुपये में होने वाली यात्रा अब केवल 3400 रुपये में पूरी होगी। इसके अतिरिक्त दिल्ली, जम्मू, चंडीगढ़, जयपुर और अहमदाबाद के लिए भी उड़ानें जल्द शुरू की जाएंगी। इन रूटों पर सप्ताह में तीन फ्लाइट्स की योजना बनाई गई है, जिससे आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। 

प्रधानमंत्री देंगे राज्य को और भी कई सौगातें 

प्रधानमंत्री मोदी हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की भी आधारशिला रखेंगे। यह प्लांट हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (HPGCL) द्वारा 233 एकड़ भूमि पर 8,469 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इसकी समयसीमा 52 महीने तय की गई है, और 2029 तक इससे वाणिज्यिक बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा। यह पावर प्लांट राज्य को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा और उद्योगों के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। इससे न केवल नई इंडस्ट्रीज को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि हरियाणा की ऊर्जा क्षमता भी दोगुनी होगी।

गोबरधन मिशन को बढ़ावा : यमुनानगर में बनेगा CBG प्लांट 

यमुनानगर के मुकरबपुर क्षेत्र में 90 करोड़ रुपए की लागत से कांप्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट की स्थापना की जाएगी। यह प्रोजेक्ट BPCL के सहयोग से संचालित होगा और 2027 तक पूरा हो जाएगा। इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 2,600 मीट्रिक टन होगी। इससे जैविक कचरे का प्रबंधन आसान होगा और साथ ही पर्यावरणीय संतुलन भी मजबूत होगा। यह प्लांट स्वच्छ भारत मिशन और आत्मनिर्भर भारत के तहत सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को भी स्वच्छ ऊर्जा और रोजगार के अवसर मिलेंगे।

प्रधानमंत्री रेवाड़ी बाइपास परियोजना को भी जनता को समर्पित करेंगे

प्रधानमंत्री रेवाड़ी बाइपास परियोजना को भी जनता को समर्पित करेंगे। 14.4 किलोमीटर लंबे इस बाइपास को भारत माला परियोजना के तहत हाइब्रिड एन्युइटी मोड पर 1,069.42 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। यह बाइपास दिल्ली से नारनौल की दूरी को एक घंटे तक घटा देगा और रेवाड़ी शहर के ट्रैफिक को भी काफी हद तक राहत मिलेगी।

हिसार रैली में उमड़ेगा जनसैलाब

प्रधानमंत्री मोदी की रैली में भाग लेने के लिए 15 जिलों से लगभग 90,000 लोग हिसार पहुंचेंगे। इनमें जींद, फतेहाबाद, सिरसा, डबवाली, हांसी, भिवानी, दादरी, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम और मानेसर जैसे इलाके शामिल हैं। अन्य जिलों के लोग यमुनानगर रैली में भाग लेंगे। बीजेपी इस मौके को आगामी चुनावों के लिए बड़ा शक्ति प्रदर्शन मान रही है।

PM मोदी के कार्यक्रम में लोगों को पहुंचाने के लिए 300 से अधिक बसों की व्यवस्था 

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को देखते हुए प्रशासन द्वारा हिसार और आस-पास के जिलों से लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए 300 से अधिक बसों की व्यवस्था की गई है। इनमें से 150 बसें हिसार से, 100 बसें हांसी से और शेष बसें अन्य जिलों से लाई जाएंगी। इनके अलावा 40 मिनी शटल बसें पार्किंग स्थल से एयरपोर्ट चौक तक यात्रियों को पहुंचाने के लिए चलाई जाएंगी। इस बड़े ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट से स्थानीय रोडवेज सेवाएं प्रभावित होंगी, जिससे यात्रियों को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात 

कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी न हो, इसके लिए फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम को तैनात किया गया है। एयरपोर्ट के पास स्थित महिला कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और अन्य संस्थानों में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों- बालसमंद रोड, राजगढ़ रोड, सिरसा रोड, तोशाम रोड और बरवाला रोड पर भी विशेष ट्रैफिक मैनेजमेंट लागू किया गया है।

आर्थिक और सामाजिक बदलाव की शुरुआत

हिसार एयरपोर्ट और उससे जुड़ी परियोजनाएं न केवल यात्रा को सरल बनाएंगी, बल्कि पूरे हरियाणा को आर्थिक दृष्टि से नई ऊंचाई पर ले जाएंगी। व्यापारिक संभावनाएं बढ़ेंगी, विदेशी निवेश को आकर्षण मिलेगा, और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। बड़ी कंपनियां और लॉजिस्टिक हब अब सीधे हिसार को केंद्र बनाकर काम कर पाएंगे। इससे युवाओं को न केवल स्थानीय रोजगार मिलेगा, बल्कि माइग्रेशन पर भी अंकुश लगेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी क्षेत्र में भी इस एयरपोर्ट की स्थापना का बड़ा असर होगा। 

ये भी पढ़े ः गुरुग्राम में जब्त वाहनों के यार्ड में लगी आग : 15 वाहन जले,  जानिए बीड़ी या सिगरेट से कैसे हुआ हादसा 

Similar News