पांच स्कॉर्पियो सवारों ने की फायरिंग : नारनौंद में बाल-बाल बचे दो युवक, इलाके में दहशत, भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा

Scorpio riders opened fire : हरियाणा के नारनौंद क्षेत्र में स्थित खांडा खेड़ी गांव के पास वीरवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार पांच लोगों ने दो युवकों की कार पर फायरिंग कर दी। इस वारदात में गाड़ी में सवार युवक बाल-बाल बच गए, लेकिन घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन भारी पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई।
दोस्त से मिलकर लौटते समय खांडा खेड़ी गांव के पास मारी टक्कर
बीबीपुर गांव निवासी संदीप ने पुलिस को बताया कि वह पोल्ट्री फार्म का काम करता है। उसका एक फार्म बीबीपुर और दूसरा सफीदों में है। गुरुवार को वह अपने मित्र अमित के साथ भिवानी जेल में बंद अपने एक दोस्त अंकित से मुलाकात करने गया था। मुलाकात के बाद दोनों युवक स्विफ्ट कार से लौट रहे थे। जैसे ही वे खांडा खेड़ी गांव के पास पहुंचे, एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनकी कार का पीछा करना शुरू कर दिया। संदीप के अनुसार, स्कॉर्पियो ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार सड़क किनारे गड्ढों की ओर चली गई। तभी बदमाशों ने उन पर गोली चला दी, जो कार के शीशे पर लगी।
गाड़ी से उतरकर पास के खेतों की ओर भागकर अपनी जान बचाई
गोली लगते ही संदीप और अमित ने बिना समय गंवाए गाड़ी से उतरकर पास के खेतों की ओर भागकर अपनी जान बचाई। इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार हमलावर तेजी से जींद की ओर फरार हो गए। घबराए हुए युवकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन मौके पर पहुंचे। पुलिस बल के साथ-साथ सीन ऑफ क्राइम टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया और जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने इलाके में चारों ओर नाकेबंदी कर दी और संदिग्ध गाड़ियों की जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा प्राप्त विवरण के आधार पर बीबीपुर निवासी साहिल उर्फ नन्हा, सौरभ, काला, मर्द बिरोली और घिमाना निवासी दिनेश के खिलाफ हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी बोले- सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा
थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई हैं। इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इलाके में भय का माहौल, पुरानी रंजिश की आशंका
घटना के बाद खांडा खेड़ी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत फैल गई है। दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की घटना ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि आम लोगों के बीच डर का माहौल भी बना दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सूत्रों की मानें तो इस हमले के पीछे किसी प्रकार की पुरानी रंजिश हो सकती है। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि कहीं यह हमला किसी आपसी विवाद का नतीजा तो नहीं है। वहीं, पीड़ित पक्ष से भी गहराई से पूछताछ की जा रही है ताकि हमले के पीछे की मंशा का खुलासा हो सके।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS