हांसी/हिसार: बरवाला रूट पर चलने वाली एक निजी परिवहन बस के परिचालक व स्कूल छात्राओं के बीच टिकट को लेकर विवाद हो गया। इसके चलते सवारियों से भरी बस करीब एक घंटे तक काली देवी मंदिर चौक के समीप खड़ी रही। बस में सवार छात्राओं द्वारा टिकट नहीं लेने पर बस परिचालक ने डायल 112 व महिला पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंची महिला पुलिस कर्मियों के समझाने के बावजूद छात्राओं ने बस का किराया नहीं दिया। एक घंटे चली बहस के बाद आखिरकार पुलिस कर्मियों ने परिचालक को सोमवार तक छात्राओं द्वारा बस पास बनवा लेने की बात कहकर बस को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया।
कुलाना गांव की बताई जा रही छात्राएं
जानकारी अनुसार हांसी-बरवाला बस में सवार छात्राएं कुलाना गांव की बताई जा रही है और हांसी के कुलाना गांव का किराया करीब 10 रुपए लगता हैं। बस स्टैंड से निकलने के बाद परिचालक द्वारा किराया मांगने पर छात्राओं ने किराया देने से मना कर दिया। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के चलते बस कंडक्टर ने बस को रूकवाकर पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। परिचालक ने छात्राओं से कहा कि वे या तो 10 रुपए किराया दें अन्यथा उसकी बस से उतर जाएं। लेकिन छात्राएं अपनी जिद्द पर अड़ी रही और किराया देने से मना कर दिया।
महिला पुलिस कर्मी ने नोट किए छात्राओं के नाम
मौके पर पहुंची महिला पुलिस कर्मी ने बस में सवार किराया न देने वाली छात्राओं व उनके अभिभावकों के नाम व उनके गांव के नाम नोट कर उन्हें अपने बस पास बनवाने की चेतावनी दी। महिला पुलिस कर्मी ने कहा कि यदि आपने अपना बस पास नहीं बनवाया तो बिना टिकट यात्रा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बस में सवार छात्राओं ने महिला पुलिस कर्मियों के समक्ष बस परिचालक पर उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप लगाए। बस परिचालक को छात्राओं से कैसे बात की जाती है, इसका तरीका भी नहीं पता और वह बीच-बीच में अपशब्दों का प्रयोग कर रहा था।
सरकार ने छात्राओं का किराया किया है माफ
बस स्टैंड हांसी के सुपरवाइजर रमेश मोर ने बताया कि हरियाणा रोडवेज व निजी परिवहन की बसों में सभी छात्राओं का सरकार की ओर से किराया माफ किया हुआ हैं। अगर पुलिस कर्मचारियों ने छात्राओं से बस किराया देने की बात कही है तो पुलिस कर्मियों को सरकार द्वारा छात्राओं का किराया माफ किए जाने की जानकारी नहीं हैं। इस संदर्भ में सोमवार को हांसी बस स्टैंड के सभी बूथों पर सूचना चस्पा कर दी जाएगी।