हरियाणा के बहादुरगढ़ में बुधवार की रात कार को बचाने के चक्कर में एक रोड़ियों से भरा ट्रॉला सड़क किनारे खड़ी बसों से टकरा गया। इससे तीन बसों में आग लग गई और पांच वाहन जल गए है। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, ट्राले का चालक फरार है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा देवीलाल पार्क की पहली पुलिया के पास सेक्टर 6-7 के डिवाइडिंग रोड पर हुआ है। यह घटना रात करीब 11 बजे की है। बताया जा रहा है कि ट्रॉला सेक्टर 6-7 डिवाइडिंग रोड से रोहतक-दिल्ली रोड की तरफ जा रहा था। देवीलाल पार्क के पास कुछ दूरी पहले कट पर अचानक एक कार सामने आ गई। कार को बचाने के चक्कर में चालक ने स्टेयरिंग मोड़ दिया।
कार को साइड मारने के बाद ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बसों से टकरा गया। टक्कर लगने के बाद अचानक आग लग गई और तेजी से फैल गई। जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। इसमें तीन बसें जल गई और ट्राले का कैबिनेट भी जल गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
इस हादसे में कार चालक की लापरवाही रही या ट्राला चालक की ये जांच का विषय है। बताते हैं कि आग लगने से पहले ट्राला चालक उतर गया था लेकिन वह कहां है, इसकी कोई सूचना नहीं। गुरुवार की सुबह भी वाहनों से धुआं उठ रहा था। ट्राले में आग भी लगी हुई थी। पुलिस का कहना है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। चालक सुरक्षित बताया जा रहा है, लेकिन वह कहां है? इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। वाहन मालिकों के बयान के आधार पर मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- लापता हुईं विनेश फोगाट: वायरल पोस्टर में किया जा रहा दावा, जानें क्या है पूरा मामला