Logo
हरियाणा के बहादुरगढ़ में दीपावली पर आतिशबाजी के बीच 21 लोग झुलकर नागरिक अस्पताल में उपचार करवाने पहुंचे। वहीं पांच स्थानों पर आगजनी की घटनाओं पर दमकल विभाग ने काबू पाया। आतिशबाजी में झुलसे लोग निजी अस्पतलों में भी पहुंचे।

बहादुरगढ़: दीपावली पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। आतिशबाजी के चलते बहादुरगढ़ इलाके में कई लोग झुलस गए। अकेले सरकारी अस्पताल में 21 लोग घायल या झुलसकर उपचार करवाने के लिए पहुंचे। वहीं निजी अस्पतालों में काफी लोग झुलसकर उपचार कराने पहुंचे। इनमें अधिकांश युवा व बच्चे शामिल थे। वहीं, इलाके में आग लगने की भी पांच घटनाएं हुई, जिन्हें दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर काबू किया।

नागरिक अस्पताल पहुंचे 21 लोग

दीपावली के मौके पर हर साल आगजनी की घटनाएं हो जाती हैं। बम-पटाखे जलाते वक्त भी काफी लोग झुलस जाते हैं। वीरवार शाम से ही आतिशबाजी शुरू हो गई थी। इस दौरान काफी लोग आतिशबाजी के कारण झुलस गए। किसी का हाथ जल गया तो किसी का पांव झुलस गया। अकेले नागरिक अस्पताल में दीपावली पर 21 लोग झुलस कर पहुंचे। इनमें नेहा, सुभाष, जमशेद दत्त, रवींद्र कुमार, उषा, धनुष, सोनू, देव, रीमा, सुनीता, तनु, मोहित, नमन, आयन, बिट्टू, हनी, श्रुति, पूनम, तरुण, हितेश, नितिन आदि शामिल रहे। शहर के प्राइवेट अस्पतालों में भी काफी लोग ईलाज कराने पहुंचे। आतिशबाजी के चलते गली, मोहल्लों में लोगों के बीच झगड़े और बहसबाजी भी हुई।

दमकल विभाग में आई पांच फायर कॉल

दमकल विभाग के तीनों केंद्रों में दिवाली के मौके पर पांच फायर कॉल आई। इनमें एक घटना मेन बाजार की रही। यहां पुरानी सब्जी मंडी में स्थित एक दुकान में आग लग गई। इस दुकान में स्टेशनरी का सामान था। आतिशबाजी की चिंगारी से लगी आग बिजली की तारों तक जा पहुंची। गनीमत रही कि आग कुछ हिस्से में ही लगकर बुझ गई अन्यथा काफी नुकसान हो सकता था। इसके अलावा सराय औरंगाबाद में दो जगह तथा झज्जर रोड स्थित सब्जी मंडी तथा अनाज मंडी में कबाड़, कचरे के ढेर आदि में आग लगने की घटनाएं हुई।

5379487