Logo
हरियाणा के बहादुरगढ़ में नियमों की अनदेखी व लापरवाही के कारण रेलवे ट्रैक पूरा साल खून से लाल रहा। सालभर में 81 लोगों के खून से ट्रैक सना रहा। जीआरपी क्षेत्र की बात करें तो 87 लोगों ने अपनी जान गंवाई।

बहादुरगढ़: नियमों की अनदेखी, लापरवाही के कारण सड़क मार्ग पर ही नहीं बल्कि रेल मार्ग पर भी देशभर में रोजाना हादसों में कई लोगों की जान चली जाती है। बहादुरगढ़ इलाके में हर साल कई रेलवे ट्रैक पर अपनी जान गंवा देते हैं। हालांकि बीते दो-तीन साल से हादसों के आंकड़ों में गिरावट आ रही है। 2024 में अभी तक 87 लोगों की जीआरपी (GRP) सीमा में जान जा चुकी है। इनमें से 81 लोगों के खून से रेलवे ट्रैक लाल हुए हैं। अधिकांश मौत लापरवाही से ट्रैक क्रास करते वक्त हुई तो कुछ दर्जनभर लोगों ने ट्रैक पर आत्महत्या की है।

जीआरपी सीमा में 87 लोगों की मौत

बहादुरगढ़ जीआरपी क्षेत्र में टिकरी बॉर्डर से लेकर सांपला तथा झज्जर रेलवे लाइन का एरिया आता है। एक जनवरी से लेकर अब तक 87 लोगों की जीआरपी सीमा में मौत हुई है। इनमें 75 पुरुष व 12 महिलाएं शामिल रही। इन 87 में से 70 लोगों की जान दुर्घटनाओं में गई और 11 लोगों ने आत्महत्या की है। दशहरे की सांय तो परनाला फाटक पर दादी, पोता की जान चली गई थी। छह लोगों की बीमारी या अज्ञात कारणों से मौत हुई। यह आंकड़ा बीते दो वर्ष के मुकाबले कम है। वर्ष-2023 में 98 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें से 81 लोगों की दुर्घटना में जान गई और 13 ने आत्महत्या (Suicide) की। जबकि चार मौत कुदरती हुई थी।

रोजाना 150 से अधिक गुजरती है गाड़ियां

राजधानी से सटे बहादुरगढ़ से दिनभर में 150 से अधिक सवारी, एक्सप्रेस व माल गाड़ियां गुजरती हैं। हालांकि एक से दूसरी तरफ आने-जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज, अंडर पास, फ्लाईओवर और फाटक आदि की व्यवस्थाएं हैं लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आते। फाटक बंद होने पर ट्रैक पार करने की कोशिश करते हैं और जान गंवा बैठते हैं। छोटूराम नगर फाटक के पास सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। यहां प्रवासी तबका रहता है।

रेलवे ट्रैक पर हादसों का कारण

रेलवे ट्रैक पर हादसों का कारण कई बार कान में लीड लगाने अथवा नशे की हालत हैं। लगातार हो रहे हादसों से भी लोग सबक नहीं लेते। छोटूराम नगर फाटक, बराही फाटक व रेलवे स्टेशन के आसपास लोग खुले में ट्रैक क्रॉस करते देखे जा सकते हैं। उधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस (Police) लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। लोगों से यही अपील है कि अपने अनमोल जीवन को खतरे में न डालें। जल्दबाजी के चक्कर में लापरवाही न बरतें। यदि फाटक बंद हो तो खुलने का इंतजार करें। सुविधा के लिए बनाए गए फुटओवर ब्रिज आदि का इस्तेमाल करें।

5379487