झज्जर: क्षेत्र में चोरों के निशाने पर अब बंद दुकानें है, जिनमें लगातार वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। सोमवार देर रात शहर में तीन दुकानों की छत उखाड़कर चोरी की गई। इसके कारण पीड़ित दुकानदारों का लाखों का नुकसान हो गया। एक साथ तीन दुकानों में चोरी (Theft) होने पर दुकानदार आक्रोशित हो गए और जाम लगा दिया। चोरी और जाम की सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी बलदेव मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मौके पर पहुंचे डीसीपी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी व पुलिस गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खोला गया।
पांच दुकानों की छत उखाड़ने का था प्रयास
बेखौफ चोरों ने बढ़ी शातिराना ढंग से दो हार्डवेयर (Hardware) व एक इंवर्टर बैटरी की दुकान की छत को उखाड़ते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि चोरों ने दो अन्य दुकानों की छतों को भी उखाड़ने का प्रयास किया, लेकिन उन दुकानों की छत आसानी से नहीं टूट पाई, जिसके कारण उन दुकानों में चोरी करने में सफल नहीं हो पाए। लेकिन दो दुकानों से लाखों का सामान चोरी किया गया, जिससे दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
शहर थाना प्रभारी बलदेव ने बताया कि दुकानदारों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। दुकानदारों ने जाम लगाया था, जिन्हें आश्वासन दिया गया कि आरोपी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे। करीब डेढ़ घंटे बाद जाम को खुलवाकर यातायात को सुचारू करवाया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।