Logo
Elderly Man Murder in Jind: जींद में एक बुजुर्ग की डंडा मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की पीछे की वजह का अब तक पता नहीं लगा पाया है। पुलिस जांच में जुटी है।

Elderly Man Murder in Jind: जींद में एक बुजुर्ग व्यक्ति की डंडा मारकर निर्ममता से हत्या कर दी गई है। घटना के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव के पास लकड़ी का एक डंडा बरामद किया है। जांच में सामने आया है कि डंडे में लोहे की कीलें लगी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हत्या के पीछे की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

पड़ोसियों ने दी जानकारी

मृतक की पहचान पालवां गांव के रहने वाले 60 वर्षीय ओमप्रकाश के रूप में हुई है। मृतक के बड़े भाई के दामाद सुभाष चंद्र का कहना है कि उन्हें बीती रात को ओमप्रकाश के पड़ोसियों ने फोन करके बताया था कि ओमप्रकाश कमरे में मृत पड़ा है। जिसके बाद सुभाष चंद्र तुरंत ओमप्रकाश के घर पहुंच गया। सुभाष ने देखा कि ओमप्रकाश किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। जिसके बाद सुभाष चंद्र ने घटना के बारे में पुलिस को फोन करके बता दिया, जिसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।

Also Read: यमुनानगर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, छह लोगों ने किए धारदार हथियार से किए ताबड़तोड़ वार, भाई ने बताई पूरी घटना

मृतक के परिजन ने पुलिस को क्या बताया ?

पुलिस को दी गई शिकायत में सुभाष चंद्र ने बताया कि ओमप्रकाश की शादी नहीं हुई थी। वह घर में अकेले रहते थे। मृतक के परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव के पास से खून से सना डंडा भी बरामद किया है। उचाना थाना प्रभारी पवन कुमार का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस का कहना है कि आज यानी मंगलवार 24 दिसंबर को  पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। 

Also Read: मायके में रहते-रहते महिला ने बनाया बॉयफ्रेंड और फिर निकाह के 12 साल बाद पति को दी ऐसी खौंफनाक मौत

5379487