Logo
हरियाणा के जींद में मायके आई युवती की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। राजकीय रेलवे पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी गिरफ्तार होने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।

जींद: गांव कालवन मायके आई युवती की निर्मम हत्या की गुत्थी को रेलवे पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपित व्यक्ति को काबू कर लिया। गुत्थी को सुलझाने में गांव के सीसीटीवी ने काफी मदद की। हत्या (Murder) की गुत्थी सुलझने तथा आरोपित के पकड़े जाने पर रेलवे पुलिस तथा गढ़ी थाना ने राहत की सांस ली। वहीं रविवार दोपहर बाद मृतका के शव का अंतिम संस्कार किया गया। रेलवे पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

सुलझी हत्या की गुत्थी, आरोपित चढ़ा पुलिस हत्थे

गांव कालवन निवासी भतेरी की हत्या गुत्थी को रेलवे पुलिस ने सुलझाते हुए गांव के रोहतास को गिरफ्तार किया, जो रेलवे में डीसी रेट पर जाखल लगा हुआ था। 18 दिसंबर को आरोपित युवती को बाइक पर धमतान माइनर व रेलवे लाइन के साथ लगते सुनसान मार्ग पर ले गया। फिर गांव बलियाला के निकट एकांत में युवती को बाइक से उतार अपने साथ लाई दरांत से लगातार पांच वार कर उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गया। हालांकि जाखल रेलवे पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर रोहतास के खिलाफ हत्या, शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।

मुसीबत बन गई थी मृतका, फिर कर दी हत्या

पुलिस छानबीन में सामने आया कि आरोपित रोहतास के मृतका के साथ अवैध संबंध थे, जिसके चलते आरोपित की पत्नी रूठ कर मायके चली गई। मृतका की शादी भी 22 नवंबर को पंजाब में कर दी गई थी, जिसके बाद 14 दिसंबर को मृतका अपने मायके लौट आई और मिलने के लिए दबाव बनाया। मृतका ने उसके घर आने की धमकी तक दे डाली। मृतका को मुसीबत बनता देख आरोपित ने योजना बनी ली। फिर दरांत को तैयार कर अपने बैग में डाला और युवती को सुनसान जगह पर ले जाकर वारदात को अंजाम दे दिया।

22 नवंबर को बनी दुल्हन, 22 दिसंबर की निकली शव यात्रा

मृतका की शादी 22 नवंबर को पंजाब में हुई थी। 14 दिसंबर को वह अपने मायके लौट आई। 18 दिसंबर को वह गायब हो गई। 19 दिसंबर को युवती का शव जाखल रेलवे चौकी इलाके के गांव बलियाला के निकट बरामद हुआ, जिसकी गर्दन काटी गई थी। 20 दिसंबर शाम को मृतका का पोस्टमार्टम हुआ। 21 दिसंबर को परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव उठाने तथा अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। 22 दिसंबर को आरोपित पकड़ा गया तो परिजन दोपहर बाद अंतिम सस्कार को राजी हुए। जिस तारिख को मृतका दुल्हन बनी, उसी तारिख को उसका अंतिम संस्कार हुआ।

तीसरी आंख बनी गुत्थी सुलझाने में मददगार

गांव कालवान में लगे सीसीटीवी (CCTV) ने गुत्थी सुलझाने में काफी मदद की। आरोपित पर परिजनों ने संदेह जताया था लेकिन आरोपित गुमराह करता रहा। रेलवे पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो जिम वाली गली में आरोपित 18 दिसंबर को बाइक पर युवती को ले जाता दिखाई दिया। इसके अलावा अन्य स्थानों पर आरोपित सीसीटीवी में कैद पाया गया। जाखल रेलवे पुलिस ने आरोपित को काबू कर पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। रेलवे हिसार के डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवती की हत्या की गुत्थी में आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

5379487