Logo
Suicide Case: जींद में कोर्ट के एक कर्मचारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर 3-4 से लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने मृतक का शव लेने से इनकार करके कार्रवाई की मांग की है।

Court Employee Commits Suicide: हरियाणा के जींद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कोर्ट के एक कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने डीएसपी, एएसआई और एक बर्खास्त पुलिसकर्मी पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। यह वीडियो 1 मिनट 27 सेकंड का है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मृतक कर्मचारी के परिजनों ने डेड बॉडी लेने से मना कर दिया है। उन्होंने एसपी से मुलाकात करके आरोपितों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। 

वीडियो में मृतक ने क्या कहा?

जींद के खरकरामजी के रहने वाले राजेश ने वीडियो में बताया कि उसने जहर खा लिया है और सुसाइड कर रहा है। वीडियो में राजेश ने कहा कि पुलिस कर्मचारी नरेश और उसके साले महाबीर ने मिलकर उसे फंसाया है। राजेश ने कहा कि ये लोग कोर्ट से डॉक्यूमेंट मंगाया करते थे। इनके साथ डीएसपी जितेंद्र भी शामिल हैं। राजेश ने पूरी वीडियो में कुल 4 लोगों के नाम लेकर अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो 2-3 दिन पहले की बताई जा रही है। जहरीला पदार्थ निगलने के बाद राजेश की हालत काफी ज्यादा खराब हो गई। उसे लगातार उल्टियां होने लगीं, जो कि वीडियो में भी दिखाई दे रहा है। इसके बाद उसे जींद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से राजेश को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया, जहां पर बुधवार रात को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इसकी शिकायत एसपी की दी है और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

डीएसपी ने दी जानकारी

इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा-108 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि मृतक की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें उसने 3-4 लोगों के ऊपर सुसाइड करने पर मजबूर करने का आरोप लगाया है। डीएसपी ने कहा कि सभी उपलब्ध सबूतों की गहनता से जांच की जाएगी। 

ये भी पढ़ें: Faridabad Bomb threat: फरीदाबाद लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, DC ऑफिस को मिला ई-मेल

5379487