Logo
हरियाणा के जींद में हांसी ब्रांच नहर में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। मृतक की पहचान विजय के रूप में हुई, जो तीन दिन से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के राज का खुलासा होगा।

Jind: गांव लिजवाना खुर्द से तीन दिन पहले संदिग्ध हालात में गायब हुए व्यक्ति का शव गांव खरैंटी के निकट हांसी ब्रांच नहर से बरामद हुआ। मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान भी दिखाई नहीं दे रहा था। व्यक्ति की मौत कैसे हुई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही चल सकेगा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में जुलाना थाना पुलिस गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।

नहर में पड़ा था युवक का शव

गांव खरैंटी पुल के पास सोमवार को सुंदर ब्रांच नहर में व्यक्ति का शव पड़ा दिखाई दिया। पानी में रहने के कारण शव की दशा कुछ बिगड़ चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। मृतक के शरीर पर चोट वैगरह का निशान भी दिखाई नहीं दिया। मृतक की पहचान गांव लिजवाना खुर्द निवासी विजय उर्फ जडेजा के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने बताया कि तीन अगस्त शाम को विजय गायब हो गया था। तलाशने व पूछताछ करने पर उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस के माध्यम से उन्हें सूचना मिली। हालांकि मृतक पर पूर्व में मामले भी दर्ज रहे हैं।

पुलिस मामले में कर रही जांच पड़ताल

नहर में मिले शव के मामले में पुलिस मृतक के स्टेटस को खंगाल रही है। विजय की मौत कैसे हुई, इसके कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद हो पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जुलाना थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि व्यक्ति का शव नहर से बरामद हुआ है। व्यक्ति तीन दिन से गायब था। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद होगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।

5379487