Logo
हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में वैसे तक कई सीटों पर रोचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। इस बार सभी निगाह जींद की जुलाना सीट पर हैं। जहां दो महिला पहलवानों व एक कैप्टन के आने से मुकाबला रोचक होता दिख रहा है। 

मनोज भल्ला, जींद। लेडी खली के नाम से विख्यात कविता दलाल के चुनाव मैदान में उतरने से हरियाणा की जुलाना विधानसभा हॉट सीट अब हॉटेस्ट सीट बन गई है। रेसलिंग का रिंग बन चुकी जुलाना में अंतरराष्ट्रीय स्तर की दो महिला पहलवान विनेश फोगाट और कविता दलाल गोल्ड के लिए नहीं बल्कि विधायकी का तमगा पाने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी। रेसलिंग की चैंपियन रह चुकीं महिला पहलवानों के कारण कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की प्रतिष्ठा भी दांव पर लग गई है। अखाड़ा बने जुलाना के चुनावी मुकाबले में कौन सी पहलवान क्या दांव लगाएगी इसका पता 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा। पहली बार चुनावी अखाड़े में उतरी दो महिला पहलवानों को टक्कर देने के लिए भाजपा ने आसमान में हवाई जहाज उड़ाने वाले कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है।

एक तरफ बहू तो दूसरी तरफ बेटी 

कांग्रेस की ओर से रिंग में उतारी गई विनेश फोगाट अब तक अकेली मजबूत खिलाड़ी नजर आ रही थीं लेकिन आम आदमी पार्टी ने इंटरनेशनल पहलवान कविता दलाल को उतारकर कांग्रेस और भाजपा को जबरदस्त झटका दिया है। विनेश फोगाट की तरह कविता दलाल भी पहलवानों के विवादास्पद मुद्दे पर धरने प्रदर्शनों का हिस्सा रह चुकी हैं। दोनों महिला पहलवानों का जुड़ाव जुलाना से रहा है। जहां कविता दलाल जुलाना के मालवी गांव की रहने वाली है विनेश फोगाट की ससुराल जुलाना में है। कांग्रेस से टिकट मिलते ही विनेश फोगाट ने कहा था कि वे अपने ससुराल में आई हैं। कांग्रेस की ओर से भी कहा गया था कि ससुराल वाले बहू का बड़ा मान रखते हैं लेकिन आम आदमी पार्टी ने बहू का तोड़ बेटी से निकालकर कांग्रेस को परेशानी में डाल दिया है। जुलाना के लोगों के सामने अब एक तरफ बहू है तो दूसरी तरफ बेटी।

लेडी खली के नाम से विख्यात कविता दलाल

विनेश फोगाट और कविता दलाल दोनों ही जानी-मानी रेसलर्स हैं। विनेश फोगाट खेल और राजनीति के कारण चर्चाओं में रही हैं तो वहीं कविता दलाल को भारत की लेडी खली के नाम से जाना जाता है। सलवार कुर्ती पहनकर डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में उतरने वाली कविता दलाल पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर चुकी हैं। वह भारत की ओर से डब्ल्यू डब्ल्यू ई के रिंग में उतरने वाली पहली महिला रेसलर कॉल रिकॉर्ड अपने नाम करवा चुकी हैं। उन्हें राष्ट्रपति की ओर से फर्स्ट लेडी का अवार्ड भी मिल चुका है। रेसलिंग की दुनिया में विनेश फोगाट और कविता दलाल  कई अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप जीत चुकी हैं। शादी के बाद भी दोनों रेसलर्स खेलों में सक्रिय रही हैं। विनेश फोगाट ने हाल ही में ओलंपिक खेलों में ऐसा लिया था लेकिन वे मेडल लाने से चूक गई थीं। जबकि कविता दलाल 2021 तक भारत के खतरनाक रेसलर ग्रेट खली के साथ वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट से जुड़ी रही है। 2022 में कविता दलाल ने अपना राजनीतिक करियर आम आदमी पार्टी से जोड़कर शुरू किया।

दिल्ली में धरने से चर्चा में आईं विनेश

विनेश फोगाट खेल की दुनिया का एक बड़ा ना है। देश को कई मेडल दिला चुका विनेश फौगाट दिल्ली में धरने से अधिक चर्चाओं में आई। विनेश फोगाट पिछले कुछ वर्षों से पहलवानों और किसानों के आंदोलन का सक्रिय हिस्सा रही हैं। हाल ही में वे कांग्रेस में शामिल हुई थीं। कांग्रेस ने उन्हें जुलाना विधानसभा सीट से टिकट देकर पहलवानों और किसानों के मुद्दे पर भाजपा को  घेरना देने की कोशिश की थी लेकिन आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का खेल बिगाड़ने हुए कविता दलाल को चुनावी मैदान में उतार दिया। कौन सी रेसलर किस पर भारी पड़ेगी यह तो 8 अक्टूबर को पता चलेगा लेकिन फिलहाल दोनों खिलाड़ियों की टक्कर से मुकाबला रोचक हो गया है।

5379487