जींद: सफीदों-असंध बाईपास टी-प्वाईंट पर एक तेज रफ्तार कार दुकान में जा घुसी। इस घटना में कार व दुकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा कार में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पीछे-पीछे आ रही कार में सवार उनके दोस्त पानीपत (Panipat) स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। घायल दोनों युवक गांव आटा पानीपत के बताए गए हैं। गनीमत रही कि दुकान में उस वक्त कोई नहीं था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
शादी समारोह में जा रहे थे घायल
जानकारी अनुसार देर रात दो कारों में सवार गांव आटा पानीपत के युवक सफीदों में किसी शादी समारोह में जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार नगर के असंध रोड के मोड़ से सफीदों की ओर बाईपास पर मुड़ी तो उनकी कार अनियंत्रित हो गई और वह सीधे वहां पर बनी एक दुकान में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दुकान का अगला हिस्सा गिर गया तथा कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। कार में सवार दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के वक्त पीछे-पीछे आ रही उनके दोस्तों की कार रूकी और उन्होंने आनन फानन में दोनों युवकों को बाहर निकाला।
घायलों का अस्पताल में चल रहा उपचार
हादसे के दौरान कार सवार दोनों युवकों की हालत काफी गंभीर थी। घायलों के दोस्त पहले उन्हें सफीदों के एक निजी अस्पताल में ले गए और वहां से उन्हें पानीपत के एक निजी अस्पताल में रैफर कर दिया। दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस घायलों के बयान भी दर्ज करेगी, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।