Logo
हरियाणा के जींद में एक कलयुगी मां की बेरहमी देखने को मिली है। उसने कंपकंपाती ठंड में अपनी नवजात बच्ची को गली में फेंक दिया। जिसके बाद एक महिला ने बच्ची की जान बचाई और बच्ची को पुलिस को सौंप दिया।

Jind News: हरियाणा के जींद में एक कलयुगी मां ने अपनी नवजात बच्ची को गली में फेंक दिया। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर एक महिला ने उसे उठाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। फिलहाल, बच्ची ठीक है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला आदर्श कॉलोनी का है। यहां पर सीमा नाम की महिला को अपने घर की खिड़की से अल सुबह एक बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद वह अपने घर से निकलकर आई तो देखा कि गली में खड़ी एक रिक्शा बाइक के नीचे कपड़े में लिपटी खून से लथपथ एक बच्ची रो रही है और उसके चारों ओर कुत्ते घूम रहे थे। बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल था। महिला ने तुरंत लड़की को वहां से उठाया और अपने घर पर लेकर आई। उसने उसके कपड़े बदले और उसे दूध पिलाकर शांत करवाया। उसके बाद उसने इसकी सूचना सफीदों पुलिस को दी।

ये भी पढ़ें -Delhi Excise Policy Scam: मुश्किल में केजरीवाल और सिसोदिया, चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, गृह मंत्रालय ने ईडी को दी मंजूरी

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को बुलाकर नवजात बच्ची को सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर में उसकी उसका निरीक्षण किया। लड़की की हालत बेहतर बताई जा रही है। महिला का कहना है कि यह बच्ची उसके घर पर लक्ष्मी स्वरुपा आई है। अगर प्रशासन इजाजत देगा तो वह बच्ची को अपने चौथे बच्चे के रूप में पालने के तैयार है। सीमा ने बच्ची नाम खुशी रख दिया है। 

ये भी पढ़ें-कांग्रेस के नए हेडक्वार्टर का शुभारंभ

5379487