Logo
हरियाणा के जींद में तेज रफ्तार हाइवा गाड़ी व बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार तीन माह के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

जींद: जुलाना के बुढाखेड़ा मोड पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार हाइवा गाड़ी व बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार तीन माह के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बच्चे की मां तथा चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक बच्चे के चाचा की शिकायत पर फरार हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस हाइवा चालक की तलाश कर रही है।

बीमार भतीजे को दवाई दिलाने जा रहा था घायल

गांव पौली निवासी सोमबीर अपने तीन माह के बीमार भतीजे सोहम को दवाई दिलाने के लिए अपनी भाभी को लेकर बाइक से जुलाना आ रहा था। बुढ़ाखेड़ा मोड पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों बाइक समेत नीचे गिर गए। हाइवा का टायर सोहम तथा उसकी मां दीपी के ऊपर से गुजर गया। घटना को अंजाम देकर चालक हाइवा समेत मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने तीनों को जुलाना सीएचसी (CHC) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सोहम तथा उसकी मां दीपी की गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान सोहम की मौत हो गई।

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

सड़क हादसे में बच्चे की मौत होने की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जुलाना थाना पुलिस ने हालातों का जायजा लिया। जुलाना थाना के जांच अधिकारी ने मृतक बच्चे के चाचा सोमबीर की शिकायत पर फरार हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस मामले में आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

5379487