Jind Crime News: जींद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। स्कूटी न देने पर कुछ लोगों ने मिलकर तेजधार हथियार से युवक के दोनों हाथ काट दिए। मामला 6 अप्रैल का बताया जा रहा है। पुलिस ने पीड़ित युवक के बयान लेने के बाद केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
घर जाते वक्त युवक का रोका रास्ता
पूरा मामला जींद के सफीदों का बताया जा रहा है। पुलिस को दी गई शिकायत में शिव कॉलोनी के रहने वाले नरेंद्र कुमार ने बताया कि 6 अप्रैल को रात करीब 11 बजे वह पुरानी चुंगी के पास से अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहा था। उस दौरान भारत, कुणाल उर्फ बिट्टू और सागर ने उसका रास्ता रोक लिया। तीनों नरेंद्र से यह कहकर स्कूटी मांगने लगे कि उन्हें कहीं बाहर जाना है।
तलवार से सिर पर किया हमला
नरेंद्र का कहना है कि जब उसने स्कूटी देने से मना कर दिया, सागर ने तलवार से उसके सिर पर हमला दिया। नरेंद्र ने खुद को बचाने के लिए हाथ ऊपर कर लिया, लेकिन तलवार सीधे उसके बाएं हाथ पर जा लगी। जिसकी वजह से नरेंद्र स्कूटी से गिर गया। जिसके बाद कुणाल नरेंद्र के दाहिने हाथ पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया, भारत ने भी उसी पाइप से नरेंद्र के दाहिने हाथ पर फिर से हमला कर दिया। इस हमले से नरेंद्र के दोनों हाथ कलाई के पास से कट गए।
Also Read: सोनीपत में दो मजदूरों की मौत, सीवर की सफाई करते समय हादसा
पानीपत के अस्पताल में किया भर्ती
नरेंद्र का कहना है कि तीनों ने मिलकर उसे जमीन पर गिराकर उसके साथ मारपीट भी की थी, इसके अलावा आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली। नरेंद्र के शोर मचाने पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को इलाज के लिए पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी दिनेश कुमार का कहना है कि नरेंद्र के बयान के आधार पर तीनों के खिलाफ स्कूटी न देने के कारण हाथ काटने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश कर रही है।