Jind Road Accident: जींद में बीती रात यानी 1 दिसंबर रविवार को ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसा जींद-नरवाना रोड पर लक्ष्मी धर्म कांटा के पास हुआ। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। घटना के बारे में पता लगने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
बाइक पर सवार थे दोनों युवक
दरअसल राजनगर निवासी अंकुश उर्फ हर्ष (18) अपने साथी राजनगर निवासी महावीर (19) साल के साथ बीती रात बाइक पर सवार होकर नहर की तरफ से घर वापस लौट रहे थे। जब वह दोनों कैथल रोड के अपोलो चौक पर पहुंचे। उस दौरान कैथल की तरफ से आ रहे तूड़ी से भरे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
जिसकी वजह से दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
Also Read: झज्जर में ट्रैक्टर और पिकअप में जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत, 5 घायल
घर लौटते समय हादसा
मृतक अंकुश तथा महावीर परिवार के इकलौते चिराग थे। महावीर 12वीं तक पढ़ा लिखा था। महावीर के पिता मामराज की मौत हो चुकी है। वह छह बहनों का इकलौता भाई था। अंकुश भी अपने परिवार का इकलौता बेटा था। दोनों दोस्त शादियों में क्रॉकरी साफ करने का काम करते थे। बीती रात दोनों क्रॉकरी साफ करने के लिए गोदाम पर गए थे। घर लौटते समय सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई।
शहर थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि दोनों युवक कैथल रोड पर चौराहे को क्रॉस कर रहे थे। इस दौरान उनका बाइक ट्रक की चपेट में आ गया। जिसमें दोनों युवकों की मौत हो गई फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read: रोहतक में कोहरे का कहर, 2 रोडवेज सहित 5 वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पिकअप चालक की मौके पर मौत