Haryana Police SI Arrested: हरियाणा में बीते बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने कार्रवाई करते हुए एक सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया। एसीबी से उसे महिला वकील से आधी रात में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस से बचने के लिए वह गाड़ी में बैठकर फरार हो गया था, लेकिन एसीबी की टीम ने आरोपी सब इंस्पेक्टर का पीछा करते हुए उसके घर पर पहुंच गई। इसके बाद घर से भागने पर उसे पड़ोस में पकड़ा गया। बता दें कि आरोपी मनवीर सिंह कैथल पुलिस में तैनात था।
ये है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला राजौंद थाने से जुड़ा हुआ है। एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत करके प्लाॅट बेचने को लेकर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। इस मामले की जांच इकॉनोमिक सेल में भेज दी गई, जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर मनवीर सिंह को जांच करने की जिम्मेदारी मिली। मामले की जांच के दौरान एसआई मनवीर ने केस में आरोपी बनाए गए व्यक्ति का नाम हटाने के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
आरोपी ने जिस व्यक्ति से रिश्वत की मांग की थी, उसकी बेटी वकील निकली और उसने रिश्वत देने से मना कर दिया। इस पर मनवीर ने उसके परिवार के अन्य लोगों को भी केस में फंसाने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं उसने महिला वकील से अभद्र व्यवहार भी किया।
ये भी पढ़ें: वर्दी का रौब दिखाना पड़ा भारी: फरीदाबाद के सब-इंस्पेक्टर ने तोड़ा था युवक का जबड़ा, 11 दिन बाद केस दर्ज
महिला वकील ने एसीबी को दी शिकायत
महिला वकील ने एसीबी को इसकी शिकायत दी, जिसके बाद अंबाला की एसीबी टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जान बिछाया। उसे पकड़ने के लिए महिला वकील को रंग वाले नोट के साथ सब-इंस्पेक्टर के पास भेजा। इसके बाद महिला वकील ने आरोपी से बात करके अस्पताल की कैंटीन के पास बुधवार की रात 12 बजे मिलने के लिए बुलाया।
इस बीच एसीबी की टीम ने चारों ओर से अस्पताल की घेराबंदी कर दी। सब-इंस्पेक्टर मनवीर सिंह रिश्वत लेने के लिए गाड़ी में पहुंचा। हालांकि उसने गाड़ी से उतरने के लिए मना महिला वकील से होटल चलने के लिए कहा। इस पर वकील ने एसीबी टीम की इशारा किया, लेकिन आरोपी को शक हो गया था। ऐसे में वह तुरंत गाड़ी में बैठकर वहां से फरार हो गया।
भागकर घर पहुंचा आरोपी
आरोपी मनवीर सिंह भागकर अपने घर पर पहुंचा। उसका पीछा करते हुए एसीबी की टीम भी उसके घर पहुंच गई, लेकिन आरोपी ने अपने घर के सारे खिड़की-दरवाजों के साथ लाइटें बंद कर दीं। इस दौरान जैसे ही उसे पता चला कि एसीबी की टीम उसके घर पर पहुंच चुकी है, वह पड़ोसियों की छत से कूदकर भाग गया। वहां से भागने के बाद वह एक टेंपो के नीचे जाकर छिप गया।
हालांकि एसीबी की टीम ने उसका पीछा करना नहीं छोड़ा था। टीम ने पहले ही चारों ओर से उसके घर को घेर लिया था, जिसके बाद पूरे इलाके में तलाशी ली गई। इस दौरान आरोपी सब इंस्पेक्टर टेंपो के नीचे छिपा हुआ मिला। एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: जींद में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या: जमीनी विवाद में वारदात को अंजाम, भतीजे पर भी किए फायर