कैथल: गांव मुंदड़ी में शुक्रवार को दीपावली की रात पर पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवाओं पर गोली चला दी। गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बीच बचाव के लिए आया उसका भाई गोली के छर्रे लगने से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। गोली चलाने के आरोपियों की तुरंत प्रभाव से गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने करनाल रोड स्थित सर छोटूराम चौक पर करीब ढाई बजे जाम लगा दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वसन दिया।
पटाखे बजाने के दौरान हुई कहासुनी
गांव मुंदड़ी निवासी राजपाल उर्फ राजा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे उसका लड़का सावन बाइक पर मुंदडी बस स्टैंड पर बनी दुकान से पटाखे लेने गया था। वहां पर पटाखे बजा रहे गांव के ही संजू व सावन की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और आपस में थप्पड़-मुक्के भी चले। संजू ने उसके लड़के को जाति सूचक शब्द भी कहे और उसकी बाइक को डंडे से तोड़ दिया। सावन ने यह सारी बात घर आकर उसे व परिवार के लोगों को बताई। उसके लड़के साहिल ने अपने मोबाइल नंबर से संजू को फोन करके अपने भाई के साथ मारपीट बारे पूछा तो संजू व साहिल की मोबाइल पर कहासुनी हो गई।
दोनाली बंदूक से मारी गोली
राजपाल ने बताया कि जब वह संजू द्वारा की गई मारपीट की शिकायत करने उसके घर जा रहे थे तो रास्ते में गोगामेड़ी के पास संजू दोनाली बंदूक लेकर सड़क पर खड़ा था। इस दौरान साहिल ने संजू से कुछ पूछा तो संजू ने अपनी बंदूक से उसके लड़के साहिल पर सीधा फायर कर दिया। गोली साहिल के माथे पर आंखों के पास लगी व काफी छर्रे उसके शरीर पर लगे। गोली लगने से साहिल मौके पर ही गिरकर बेहोश हो गया। उसके बावजूद संजू अपनी बंदूक से लगातार फायर करता रहा और ऊंची आवाज में जातिसूचक गालियां देता रहा। साहिल को गोली लगने के बाद वे उसे सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।