Logo
कैथल में रहने वाले पांचवीं पास एक मजदूर का संकल्प इतना मजबूत था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी उनसे मिलने के लिए मजबूर होना पड़ा। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हें यमुनानगर में बुलाकर खुद जूते पहनाए और 14 साल का व्रत पूरा करवाया। जानिये रामपाल और इनकी पूरी कहानी...

पीएम मोदी ने जूते पहना मजदूर का व्रत करवाया पूरा : हरियाणा में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर में अपने एक प्रशंसक का 14 साल पुराना व्रत पूरा करवाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैथल के गांव खेड़ी गुलाम अली निवासी रामपाल कश्यप को खुद अपने हाथों से जूते पहनाए। यह घटना न सिर्फ भावनात्मक थी, बल्कि एक साधारण व्यक्ति की असाधारण आस्था और प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बन गई।

55 वर्षीय रामपाल, जो पेशे से मजदूर हैं और केवल पांचवीं तक पढ़े हैं, पिछले 14 सालों से नंगे पैर रह रहे थे। वजह थी उनका संकल्प कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते और उनसे मिलने का सौभाग्य नहीं मिलता, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे। यह संकल्प उन्होंने तब लिया, जब उनके गांव के एक व्यक्ति ने तंज कसते हुए कहा था कि भाजपा कभी सत्ता में नहीं आएगी। उसी क्षण रामपाल ने ठान लिया कि वे इस कथन को गलत साबित करके रहेंगे। 

बेटे की शादी में भी नहीं पहनी चप्पल
रामपाल की अपने व्रत को पूरा करने की यह यात्रा आसान नहीं रही। उन्होंने गर्मी-सर्दी की परवाह किए बिना नंगे पैर काम किया। रामपाल के परिवार में पत्नी और 3 बच्चे हैं, जिनमें 2 लड़के व एक लड़की है। उनका बड़ा बेटा भी मजदूरी करता है। लड़के की शादी 3-4 महीने पहले हुई थी। उन्होंने अपने बेटे की शादी में भी उन्होंने चप्पल तक नहीं पहनी। इस दौरान गांव के लोगों ने उनका मजाक भी उड़ाया, लेकिन रामपाल अडिग रहे।

40 वर्षों से भाजपा के साथ, सांसद रेखा शर्मा ने मिलवाया
रामपाल करीब 40 वर्षों से भाजपा से जुड़े हुए हैं। बचपन से ही राजनीति में रुचि रखने वाले रामपाल ने भाजपा के अलावा किसी अन्य पार्टी का झंडा उठाने से इनकार कर दिया। उन्होंने RSS में भी शामिल होने की कोशिश की थी, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली। प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात राज्यसभा सदस्य रेखा शर्मा के प्रयासों से सिरे चढ़ी। भाजपा की राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा की पिछले सप्ताह रामपाल से चीका में मुलाकात हुई थी।

वहां पर रामपाल ने जब अपने 14 साल पुराने संकल्प के बारे में बताया तो उन्होंने उनकी कहानी का वीडियो बनाकर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को भेजा। इसके बाद PMO ने रविवार शाम को रामपाल से संपर्क किया और अगले दिन प्रधानमंत्री से मिलने का निमंत्रण दिया। पीएम से मिलवाने के लिए कैथल जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर का भी धन्यवाद किया। 

मोदी ने वीडियो शेयर कर कहा- ऐसे प्रण मत लें
मोदी ने रामपाल को यमुनानगर रैली में मंच के पीछे टेंट में जूते पहनाए। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। मोदी ने लिखा कि हरियाणा के यमुनानगर में कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा। मुझे आज उन्हें जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वे ऐसे प्रण लेने के बजाय किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर प्यार के चक्कर में भिवानी में पति की हत्या : पत्नी ने यूट्यूबर प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश

5379487