Logo
Man Burnt in Karnal: करनाल में युवक की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता लग पाएगा

Man Burnt in Karnal: करनाल में आज यानी 28 दिसंबर शनिवार को एक युवक की जलकर मौत हो गई। युवक का शव जला हुआ पलंग पर मिला है। घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। जिसके बाद एफएसएल टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बीड़ी पीते समय कपड़ों में आग लगने की वजह से युवक की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारणों का पता लग पाएगा।

मृतक के परिजन ने क्या कहा ?

मृतक की पहचान 32 वर्षीय  रोशन के रूप में हुई है। रोशन दिहाड़ी मजदूरी करता था, वह अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था। मृतक के परिजन का कहना है कि रोशन शुक्रवार की देर रात को काम से घर लौटने के बाद अपने कमरे में सो गया था। अगली सुबह यानी आज शनिवार को जब वह रोशन के कमरे में पहुंचे तो वह पलंग पर मृत पड़ा था। परिजन का कहना है कि रोशन बीड़ी पीता था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बीड़ी पीने के लिए माचिस जलाते समय बिस्तर में आग लगने की वजह से रोशन की मौत हुई है। मृतक के परिजन का कहना है कि रात को काफी तेज बारिश आ रही थी, जिसकी वजह से उन्हें रोशन की चीखने-चिल्लाने का आवाज नहीं आई।

Also Read: आयल मिल में आग का तांडव, शार्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 9 गाड़ियां 

पुलिस जांच में जुटी 

बता दें कि रोशन की पत्नी पिछले कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थी। हादसे के वक्त घर में रोशन के माता-पिता थे। रोशन दो बच्चों का पिता था। बड़े भाई की मौत के बाद उसकी चार बेटियों की जिम्मेदारी रोशन पर थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read:  झज्जर के गन हाउस में आग के बाद ब्लास्ट, संचालक की दर्दनाक मौत

5379487