Haryana Budget Session 2025: करनाल में हरियाणा के आगामी बजट को लेकर विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने प्रतिक्रिया दी है। हरविंद्र कल्याण ने कहा कि हरियाणा बजट सत्र 2025 को लेकर सरकार लोगों के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि लोगों की मांगों को बजट में शामिल किया जाएगा। इसके लिए सीएम नायब सिंह सैनी लोगों के संपर्क में हैं। हरविंद्र कल्याण ने कहा कि हरियाणा बजट सत्र 2025 फरवरी माह के दूसरे पखवाड़े में होगा। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बजट की तारीख भी तय कर दी जाएगी।
बजट के लिए सीएम ने किया सहयोग- हरविंद्र कल्याण
स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि सीएम सैनी भी बजट को लेकर पूरा सहयोग कर रहे हैं। वह लोगों से जुड़कर उनकी मांगों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। आमजन की मांगों के आधार पर बजट को तैयार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि रुके हुए कामों को भी जल्द पूरा किया जाएगा। स्पीकर ने कहा कि करनाल में कुटैल मेडिकल यूनिवर्सिटी के फर्स्ट फेज का काम पूरा हो गया है। आने वाले समय में यहां ओपीडी की शुरुआत भी हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यहां पर डॉक्टर और स्टाफ की व्यवस्था की जाएगी।
विकास की सोच पर वोट देगी जनता- हरविंद्र कल्याण
हरविंद्र कल्याण ने कहा कि कुटैल मेडिकल यूनिवर्सिटी करनाल के लोगों के लिए यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है। आने वाले सालों में इसका फायदा करनाल के लोगों को मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश को बड़े-बड़े प्रोजेक्ट दिए हैं। जिसकी वजह से आने वाले समय में प्रदेश की तरक्की होगी। भले ही वो मेडिकल यूनिवर्सिटी हो, NCC अकादमी हो, रिंग रोड हो या किसी रेल का प्रोजेक्ट सभी पर प्रदेश की सरकार काम कर रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव पर भी हरविंद्र कल्याण ने कहा कि विकास की सोच पर जनता वोट देगी।