Karnal Road Accident: हरियाणा के करनाल में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। जिले के नेशनल हाईवे-44 पर पंजाब की एक बस की टक्कर हाइड्रा मशीन से हो गई। हादसे में करीब 10 से 12 यात्री घायल हो गए। बता दें कि यह हादसा नेशनल हाईवे पर मधुबन से बसताड़ा के बीच बन रही रिंग रोड के पास हुआ।
जानकारी के मुताबिक, निर्माण कार्य चलने की वजह से मशीन सड़क पर खड़ी थी। बस काफी ज्यादा तेजी से जाकर हाइड्रा मशीन से टकराई, जिससे बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया। वहीं, बस ड्राइवर अंदर ही फंस गया, जिसे खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया। इस हादसे से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। इसके अलावा कई यात्री घायल भी हो गए, उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया
बस ड्राइवर को आई गंभीर चोटे
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में बस ड्राइवर को ज्यादा चोटें आई हैं। उसकी टांग की हड्डी भी टूट गई है। इसके अलावा बस में सवार 10-12 यात्री को भी चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 30 से ज्यादा सफर कर रहे थे। वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना जोरदार था, जिसे देखकर सभी लोग दौड़ पड़े। हालांकि अच्छी बात रही है कि यात्रियों में से किसी को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं। बता दें कि अभी तक हादसे की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन बस के आगे कैमरा लगा हुआ था। उसकी जांच के बाद पता चल पाएगा कि बस हाइड्रा मशीन से टकराई।
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय हाइड्रा मशीन सड़क पर सड़क पर डायवर्जन बोर्ड के नजदीक खड़ी थी। इस हादसे की जांच कर रहे जांच अधिकारी ने बताया कि बस में सवार कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि बस ड्राइवर की हालत गंभीर है। सभी घायलों को तुरंत करनाल अस्पताल भेजा गया। जांच अधिकारी ने बताया कि हाइड्रा मशीन सड़क पर कैसे और क्यों आई, इसकी जांच की जा रही है। अगर इसमें किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाती है, तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Fire in Hospital: चंडीगढ़ के प्राइवेट अस्पताल में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने ऐसे बचाई मरीजों की जान