Logo
karnal Road Accident: हरियाणा के करनाल में रक्षाबंधन के त्योहार पर भाई को राखी बांधने जा रही बहन और उसके पति की मौत से घर में मातम छा गया।

Karnal Road Accident: देशभर में जहां एक तरफ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ करनाल में बहन की मौत के बाद भाई की कलाई सुनी रह गई। बताया जा रहा है कि भाई को राखी बांधने जा रही महिला और उसके पति की सड़क हादसे में मौत हो गई। इसके बाद दोनों परिवार में मातम छा गया।

जानकारी के अनुसार, दोनों बाइक पर सवार थे और रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद नशे में धुत ड्राइवर दोनों को 40 फीट तक घसीटता हुआ ले गया।

इस हादसे के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही बस और बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, मृतकों की पहचान  48 साल के मंगा सिंह और उसकी पत्नी 45 वर्षीय मनजीत के रूप में हुई है, जो बांसा गांव के रहने वाले थे।

मृतक के बेटे ने दिया ये बयान

मृतक के बेटे कथन सरणजीत ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर रविवार देर रात लगभग साढ़े 9 बजे उसके माता-पिता तरावड़ी स्थित मामा के घर राखी के त्योहार के लिए जा रहे थे। वह भी उनके पीछे-पीछे किसी काम से जुंडला जा रहा था। इसी दौरन बासा मोड़ के पास रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसके माता-पिता को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भी चालक ने बस को नहीं रोका और दोनों को दूर तक घसीटता ले गया। बस में सवार यात्रियों ने जब शोर मचाया तो उसने बस रोकी और वहां से फरार हो गया।

परिजनों ने चालक पर लगाया ये आरोप

इस हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। वहीं, परिवार का आरोप है कि बस का ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहा था इसके चलते ही यह हादसा हुआ है।

Also Read: पानीपत में करंट लगने से युवक की मौत, स्ट्रीट लाइट के पोल छूने से हुआ हादसा, तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

पुलिस ने किया केस दर्ज

इस मामले को लेकर मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आज सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही फरार आरोपी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

5379487