करनाल: खाकी पर अक्सर सवाल उठते हैं। कभी रिश्वत के मामले में तो कभी आरोपियों के साथ मिलीभगत होने के मामले में खाकी बदनाम होती है। लेकिन इस बार तो अलग ही मामले में खाकी पर सवाल उठे हैं। दो अलग-अलग मामलों में दो सब इंस्पेक्टरों के खिलाफ दुष्कर्म, 50 लाख रुपए रिश्वत व दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेल (Blackmail) करने के आरोप लगा गए हैं। दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसपी गंगाराम पूनिया ने जांच अपने हाथ में ली है। अब देखना यह है कि आरोपों में कितनी सच्चाई है।
सब इंस्पेक्टर पर गर्भपात करवाने का आरोप
एक मामले में सब इंस्पेक्टर पर गर्भपात करवाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। मामले में पीड़िता ने सीआईए टीम के जवानों पर किसी मामले को दबाने के लिए 50 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर सदर थाना में 16 नवम्बर को मामला दर्ज किया गया। दूसरे मामले में महिला पुलिस कर्मी ने सब-इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म (Rape) करने व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसपी गंगाराम पूनिया ने जांच अपने हाथ में ली है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार किसी भी तरह के केस में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आरोपियों के खिलाफ पीड़िता ने दिए सबूत
महिला ने आरोप लगाया कि 2 मई रात को उसकी और आरोपी एसआई के बीच बातचीत हुई, जिसमें आरोपी ने कहा कि 50 लाख रुपए का काम आया हुआ है। उसे डर इस बात का है कि उसकी डिपार्टमेंट इंक्वायरी न खुल जाए। इसमें सीआईए में तैनात जवानों व अन्य पर 50 लाख रुपए लेने का आरोप है। उक्त बातचीत की रिकार्डिंग भी है। महिला के अनुसार एसआई के खिलाफ सदर थाना में गर्भपात समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करवाया है। एसआई ने महिला से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर संबंध बनाए और जब वह गर्भवती (Pregnant) हो गई तो शादी से भागने लगा। शिकायत के बाद आरोपी ने महिला के साथ शादी करके उसका गर्भपात करवा दिया।
अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल
दूसरे मामले में सब-इंस्पेक्टर पर महिला पुलिस कर्मी ने दुष्कर्म करने, वीडियों बनाने, शादी के बाद वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने 20 नवम्बर को केस दर्ज किया है। पीड़ि ने शिकायत में बताया कि 6 साल से आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपी ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी कुछ वीडियो बना ली थी। कुछ समय बाद महिला पुलिस कर्मी की शादी हो गई, लेकिन आरोपी एसआई ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है। पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किए हुए हैं। गर्भपात की प्रतिबंधित दवाइयों का उपयोग करना भी जांच का विषय है।