Karnal News: हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर जहां पार्टी के तमाम नेता जहां चुनाव प्रचार मे लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी आज सुबह अचानक करनाल पहुंचे हैं। दरअसल राहुल गांधी करनाल में रहने वाले अमित के परिवार से मिलने पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय नेताओं और पुलिस को भी इस बारे में मालूम नहीं था कि आज राहुल गांधी करनाल आने वाले हैं। राहुल गांधी के अचानक करनाल आने के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई।
वादा पूरा करने पहुंचे
गौरतलब है कि राहुल गांधी जब अमेरिका में दौरे पर थे, तब वहां पर उनकी मुलाकात अमित नाम के युवक से हुई थी। अमित का अमेरिका में एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद से ही अमित अस्पताल में भर्ती है। राहुल गांधी ने अमित से वादा किया था कि वह भारत लौटने के बाद करनाल में उसके परिवार से मिलने जाएंगे। इस वादे को निभाते हुए आज 20 सितंबर शुक्रवार को राहुल गांधी अमित के परिवार से मिलने करनाल के घोघड़ीपुर गांव पहुंच गए। अमित के परिजनों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने अमित को वहां से वीडियो कॉल भी की।
#WATCH | Amit Kumar's mother Birmati, says "Rahul Gandhi said that he met Amit in the US and promised him that he would meet his family members. At 6 AM, Rahul Gandhi came here, we were unaware that he was going to come. He listened to the entire story and said that he would… pic.twitter.com/n2BvEbm5EL
— ANI (@ANI) September 20, 2024
लोगों की उमड़ी भीड़
राहुल गांधी के आने की खबर किसी अधिकारी या नेता को नहीं थी। यही वजह थी कि कोई तैयारी नहीं की गई थी। राहुल गांधी के दौरे की खबर मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। जब राहुल गांधी अमित के घर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल गांधी करीब 20 मिनट तक अमित के घर रुके। इस दौरान उन्होंने अमित के परिजन का हाल-चाल जाना। इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी घरौंडा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार से भी मिले।