हरियाणा के करनाल में एक महिला की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। महिला के परिजनों ने उसके पति पर ही महिला की हत्या का आरोप लगाया है। महिला 20 दिन पहले ही अपने पति के साथ किराए के मकान में रहने आई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आज शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतका की पहचान 22 साल की अंजलि के रूप में की गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि हरियाणा के करनाल में हांसी चौक गली नंबर 3 में एक अंजलि नाम की महिला अपने पति और दो छोटी लड़कियों के साथ पानीपत के एक किराए के मकान से हांसी के मकान में रहने आई थी। महिला के भाई साहिल का कहना है कि अंजलि ने परिवार वालों के खिलाफ जाकर पानीपत की गौशाला में काम करने वाले साहिल से शादी कर ली थी। 20 दिन पहले ही पानीपत से करनाल में किराए के मकान में रहने गई थी।
अपनी मर्जी से की थी शादी
साहिल के भाई ने बताया कि मुकेश ने सोमवार रात को साहिल को फोन किया था। फोन पर मुकेश ने कहा था कि अंजलि ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। हम उसे लेकर अस्पताल जा रहे हैं। इसके बाद जब परिजन अस्पताल पहुंचे तब हमने अंजलि को मृत देखा। जब उसकी बहन के किराए के घर में पहुंचे, तो उस कमरे में न ही कोई पंखा था और न ही मौके से कोई दुपट्टा मिला। वहीं भाई ने मुकेश पर आरोप लगाया कि वो अंजलि के साथ काफी मारपीट करता था। वो अंजलि को पैसे भी नहीं दिया करता था और बहुत नशा करता था। गौशाला से काम छोड़ने के बाद वो कहीं काम भी नहीं कर रहा था।
दामाद ने की बेटी की हत्या
वहीं इस मामले में अंजलि की मां का कहना है कि वो तीन दिन पहले ही अपनी बेटी से मिली थी, तब मुकेश मेरी बेटा से झगड़ा कर रहा था। अंजलि ने अपनी मर्जी से शादी की थी, इसलिए मेरी उससे कोई खास बातचीत नहीं थी। अंजलि ने मुझे बताया था कि मुकेश उसे खर्चे के लिए पैसे नहीं देता है। मैं ही अंजलि को खर्चे के लिए पैसे भेजा करती थी। कल रात में मुझे जानकारी मिली कि मेरी बेटी ने आत्महत्या कर ली है, मेरे दामाद ने ही मेरी बेटी की हत्या की है क्योंकि उसके कमरे में कोई पंखा था ही नहीं।
ठीक तरह से रहते थे पति पत्नी
वहीं इस मामले में घर की मालकिन ने बताया कि 20 दिन पहले अंजलि अपने पति मुकेश और दो बच्चियों के साथ यहां आई थी। मुकेश ने मुझसे किराए पर कमरा मांगा था लेकिन मैंने मना कर दिया था। इस बात पर मुकेश ने कहा था कि वो पानीपत से कमरा खाली करके सारा सामान ले आया है और उसने एक महीने का समय मांगा था। उसने कहा था कि वो एक महीने में वहां से कमरा खाली करके चला जाएगा। उसके बाद दोनों ठीक तरह से रह रहे थे और लड़ाई-झगड़े की भी कभी आवाज नहीं आई। दो दिन पहले अंजलि की मां भी उससे मिलने के लिए यहां आई थी।
जांच के बाद होगा खुलासा
इस मामले में सिटी थाना के जांच अधिकारी रविन्द्र वत्स का कहना है कि जब उन्हें इस मामले की जानकारी मिली, तो वो फॉरेंसिक टीम के साथ वहां पहुंचे और सबूत इकट्ठे किए। परिजनों ने मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है और जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा।
ये भी पढ़ें: बेटी ने मां को पिलाया नशीला पदार्थ, होश आने पर प्रेमी संग उतारा मौत के घाट