नूंह में रिश्तों का कत्ल: शादीशुदा बेटी ने मां को पिलाया नशीला पदार्थ, होश आने पर प्रेमी संग उतारा मौत के घाट

Nuh Murder Case: नूंह में एक विवाहित बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रेमी मौके से फरार हो गया। घटना के बारे में पता लगने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
पुलिस ने जब मृतक महिला की बेटी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब उगल दिया, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
मृतका को पिलाया था नशीला पदार्थ
पूरा मामला नूंह के अलावलपुर गांव का है। मृतका की पहचान 45 वर्षीय रुकसाना के रूप में हुई है। दरअसल मृतका की 20 वर्षीय बेटी मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी है। जांच में सामने आया है कि मुस्कान अपने मायके आई हुई थी,जहां उसने अपने प्रेमी जावेद को मिलने बुलाया था।
अपने नाजायज संबंध को छिपाने के लिए मुस्कान ने अपनी मां को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया, जिसके बाद जावेद और मुस्कान ने संबंध बनाए, लेकिन कुछ समय बाद रुकसाना को जब होश आया तो वह मुस्कान को जावेद के साथ आपत्तिजनक हालात में देखकर दंग रह गई। रुकसाना ने जब इसका विरोध किया तो रुकसाना की तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी गई।
Also Read: जींद में युवक पर जानलेवा हमला, कहासुनी के बाद मारी गोली, 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
मृतका के देवर ने क्या कहा ?
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हत्या में जावेद और मुस्कान के अलावा एक अन्य व्यक्ति का भी हाथ है। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। मुस्कान ने रुकसाना की मौत के बारे में फोन करके अपनी मौसी को सूचना दी, वारदात के बारे में मुस्कान ने इस तरह बताया कि वो हत्या नहीं बल्कि हादसा लगे।
मृतक रुकसाना के देवर नोमान का कहना है कि मुस्कान का अलालपुर गांव के रहने वाले जावेद के साथ अवैध संबंध थे, इस बारे में जावेद के परिजन से शिकायत भी की गई, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। सदर थाना प्रभारी चंद्रभान का कहना है कि मृतका के देवर की शिकायत के आधार पर जावेद, मुस्कान और अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS