Logo
Encounter in Kurukshetra: कुरूक्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Encounter in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में बीती देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई है। फायरिंग के दौरान इलाके में हड़कंप मच गया। मुठभेड़ में बदमाशों के पैरों में गोली लग गई, जिसके बाद घायल होकर वह मौके पर ही गिर गए। पुलिस ने मौका देखकर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

बाइक पर सवार थे दोनों बदमाश

जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ कुरुक्षेत्र के शाहाबाद इलाके में हुई। सूत्रों के हवाले से पता लगा था कि दो बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं, ऐसे में पुलिस की टीम ने निरीक्षक मोहन लाल के नेतृत्व में गश्त पर गए। उस दौरान वहां पर बाइक सवार दो बदमाश आ गए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई, जिसमें बदमाश राहुल और इमरान को पैर में गोली लग गई।

IELTS सेंटर पर हुई फायरिंग में शामिल थे बदमाश

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनों बदमाश कुख्यात अपराधी गिरोह से जुड़े हैं। दोनों बदमाल शाहाबाद के एक IELTS सेंटर पर हुई गोलीबारी में भी शामिल थे। इस मामले में बदमाशों ने सेंटर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। अपराधियों का कहना है कि उन्होंने मुख्य शूटरों को हथियार और बाइक उपलब्ध कराई थी, जिसके जरिए वारदात को अंजाम दिया गया।

Also Read: हांसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, खंडहर में छिपे दोनों आरोपी गिरफ्तार

बदमाशों के कब्जे से पिस्तौल और कारतूस बरामद

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद किए हैं। निरीक्षक मोहन लाल का कहना है कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है और अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है, बदमाशों के अन्य साथियों और गिरोह के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

Also Read: कुरुक्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 आरोपी गंभीर रूप से घायल

5379487