नारनौल: बायल बार्डर पर स्थित शराब के ठेके में बीती वीरवार रात को कुछ लोगों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगने के कारण ठेके में रखा सामान जलकर राख हो गया। शराब ठेके के पार्टनर ने ठेके में आग लगाने के मामले में तीन नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पेट्रोल डालकर ठेके में लगाई आग
शराब ठेके के पार्टनर विजय पवेरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बायल बार्डर पर समय सिंह नाम के शराब का ठेका चलाया जा रहा है। वीरवार रात करीब 11:15 बजे तीन लड़के बाइक पर आए और ठेके के बाहर पेट्रोल डालकर ठेके पर लगे पोलीथिन पर्दो को आग लगा दी। आग लगने के कारण ठेके में रखी शराब की पेटियां जलकर राख हो गई। मामले में जानकारी शराब ठेके में सो रहे सेल्समेन दशरथ ने दी। आग लगने के कारण सेल्समैन दशरथ अपनी जान बचाकर ठेके के बाहर खड़ा हुआ था।
फोन पर हर माह 30 हजार मांगी थी रंगदारी
विजय पवेरा ने बताया कि 13 नवंबर करीब आठ बजे उसके पास फोन आया, जिसमें सामने वाले नामजद व्यक्ति ने शराब लेने में कमीशन देने व हर महीने 30 हजार रंगदारी देने की बात कही। उसने पैसे देने से मना कर दिया, तभी फोन पर सामने वाले व्यक्ति ने अंजाम भुगतने की धमकी दी। मामले को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। इस संबंध में निजामपुर थाना प्रभारी गोविंद ने बताया कि मामले में शराब ठेके के पार्टनर विजय की तरफ से ठेके में आग लगाने की लिखित शिकायत मिली है। मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।