Haryana Suicide Case: महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी तीन वर्षीय बेटी को ट्रेन के आगे फेंक दिया। इसके बाद बेटी के कटे शव का हिस्सा लेकर कुएं में कूद कर जान दे दी। पुलिस ने बच्ची और उसकी मां का शव बरामद किया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नारनौल पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पटीकरा गांव निवासी पूजा के रूप में हुई है। उसकी शादी नांगल चौधरी के कारोता गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार से हुई थी। पूजा के 3 बच्चे हैं। पिछले काफी समय से वो बच्चों के साथ अपने ही मायके में रह रही थी।
मंगलवार देर शाम को सूचना मिली थी कि एक महिला ने अपनी तीन वर्षीय बच्ची को ट्रेन के आगे फेंक दिया। इसके बाद शव के एक हिस्से को लेकर भागी और पास के एक कुंए में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को कुएं से बाहर निकाला गया। बच्ची के शव का एक हिस्सा रेलवे ट्रैक पर भी पड़ा था, जिसे बरामद कर लिया गया।
उधर, महिला के परिजनों का कहना है कि परिवार के लोगों के साथ उसका कोई झगड़ा नहीं हुआ था। उनका कहना है कि पूजा ने ऐसा कदम क्यों उठाया, उसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। संबंधित जांच अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है। बहरहाल, शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
जिसने भी देखा, भरोसा नहीं हुआ
इस वारदात को देखने वाले सकते में हैं। कोई भी भरोसा नहीं कर रहा कि एक मां अपनी तीन साल की बेटी को ट्रेन के आगे मरने के लिए फेंक सकती है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि वो खेतों में काम कर रहे थे। अचानक शोर की आवाज सुनकर घटनास्थल की तरफ दौड़े तो एक महिला कुछ लेकर भागती नजर आई। इससे पहले की पकड़ते, उसने पास के कुएं में छलांग लगा दी। बाद में पता चला कि जिस चीज को लेकर भाग रही थी, वो उसकी बेटी के शव का एक हिस्सा था। लोगों का कहना है कि पुलिस को इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए ताकि पता चले कि किस मजबूरी में इस महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
ये भी पढ़ें: पटौदी में फायरिंग से हड़कंप: नाबालिग को बचाने आए तो होटल संचालक ने चला दी गोली, तीन घायल