Logo
Bhiwani News: हरियाणा के भिवानी में 10 दिन की बच्ची को घरवालों ने सिविल अस्पताल के लेबर रूम के बाहर फेंक दिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।    

Bhiwani News: कहते हैं बच्चे भगवान का रूप होते है, पर समाज के कुछ लोग इस बात को अभी तक नहीं समझ पा रहे हैं। हरियाणा के भिवानी में रीढ़ की बीमारी से पीड़ित 10 दिन की बच्ची को उसके घरवालों ने सिविल अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड के सामने फेंक दिया। सुबह लगभग साढ़े नौ बजे ठंड में जब लोग घरों में दुबके थे, एक मासूम को बेघर होना पड़ा। लेबर रूम के पास रो रही बच्ची की आवाज सुनकर अस्पताल की नर्स सरला ने उसे संभाला और पुलिस को सूचना दी। बच्ची को फिलहाल नीकू वार्ड में भर्ती किया गया है, उसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया जाएगा।

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस

पुलिस ने बच्ची को फेंकने वाली महिला की तलाश में अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। दिनोद गेट पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष वालिया ने बताया कि बच्ची की रीढ़ की हड्डी बाहर की तरफ निकली हुई है। बताया गया कि इलाज के लिए उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया जा सकता है। 

शनिवार दोपहर को जब पुलिस अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही थी, उसी दौरान बिजली चली गई। जिसके बाद अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद हो गए। पूरे अस्पताल में लगभग 32 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। बिजली जाते ही ये कैमरे बंद हो गए। वहीं, डीवीआर में फुटेज जांच का काम भी बीच में ही बंद हो गया। पुलिस को अब तक की जांच में बच्ची को यहां लावारिस फेंकते कोई नहीं दिखा है। यह भी पता नहीं लगा है कि बच्ची को लेकर आने वाला कोई पुरुष है या फिर महिला।

डिलीवरी रिकॉर्ड की जांच

अस्पताल प्रशासन के अनुसार इस बच्ची की यहां डिलीवरी नहीं हुई थी और इसकी मां भी यहां भर्ती नहीं थी। ये बच्ची बाहर से ही यहां लाकर डाली गई है। माना जा रहा है कि इसकी डिलिवरी किसी प्राइवेट अस्पताल में हुई होगी। फिलहाल विभाग इस दौरान हुई डिलीवरी का रिकार्ड भी जांच रहा है।

Also Read: Haryana News: कर्मचारी और मजदूर संगठन करेंगे राष्ट्रव्यापी हड़ताल, चंडीगढ़ में हुई रणनीति तैयार

बाल कल्याण समिति बच्ची के संबंध में जरूरी कदम उठाएगी और उसका इलाज भी कराएगी जो बच्ची को लावारिस हालत में बरामद किए जाने की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच गए थे।

5379487