Haryana Doctors Posting: हरियाणा में सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों का कमी हो रही है। जिसके चलते सरकार ने 777 डॉक्टरों की भर्ती निकाली थी। इसके लिए एग्जाम कराए गए और फिर चयनित 777 उम्मीदवारों को चुना गया, जिन्हें मेडिकल डॉक्टर की ज्वाइनिंग के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने के लिए कहा गया था। इनमें से 206 डॉक्टरों ने नौकरी ज्वाइन नहीं की, बल्कि उन्होंने आगे की पढ़ाई जारी रखने का फैसला किया।
5 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने पास किया था एग्जाम
बता दें कि सरकार की ओर से अस्पतालों में खाली पदों के लिए करीब 6 महीने पहले 777 डॉक्टरों की भर्ती निकाली थी। इसके बाद भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें 5 हजार 994 लोगों ने मेडिकल ऑफिसर भर्ती एग्जाम को पास कर लिया। हालांकि इन सभी में से सिर्फ 777 मेडिकल ऑफिसर को ही नियुक्ति दी जाने वाली थी।
ऐसे में सरकार अब तक मेडिकल ऑफिसरों की नियुक्ति के लिए चयन नहीं कर पाई, जिसके चलते भर्ती परीक्षा के 6 महीने बाद भी अस्पतालों को डॉक्टर नहीं मिल पाए। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 6 दिसंबर को ही जारी कर दिया गया था। उसके बाद भी 3 महीने तक ज्वाइनिंग नहीं दी गई।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में अबसेंट रहे 206 उम्मीदवार
मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा पास करने के बाद भी 206 डॉक्टरों ने नौकरी करने की जगह अपनी पढ़ाई जारी रखने का फैसला किया है। उन्होंने नौकरी करने की बजाए हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार की ऑल इंडिया कोटा से नीट पीजी करना ज्यादा बेहतर समझा। इसके चलते 17 फरवरी को पंचकूला में ज्वाइनिंग के लिए हो रहे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में 206 चयनित उम्मीदवार शामिल नहीं हुए।
इसके बाद उन्हें 25 फरवरी को नौकरी ज्वाइन करने का आखिरी मौका दिया गया, लेकिन उसके बाद भी वे लोग अबसेंट रहे। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने इन उम्मीदवारों को फटकार लगाकर आखिरी मौका दिया था। इसके बाद वेटिंग लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को इन खाली पदों पर पोस्टिंग दी सकती है। हालांकि अभी सरकार की ओर से सिर्फ 571 डॉक्टरों को अस्पतालों में जॉइनिंग दी जा रही है।
प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 1506 पद खाली
हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में कुल 1506 डॉक्टरों के पद खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए ही अगस्त 2024 में 777 मेडिकल ऑफिसरों की भर्ती परीक्षा निकाली गई थी। हालांकि अभी केवल 571 डॉक्टरों को ही सरकारी अस्पतालों में नियुक्ति दी जा रही है।
ये भी पढ़ें: Haryana CET Exam Update: हरियाणा सीईटी रजिस्ट्रेशन के लिए आ गई डेट, एग्जाम को लेकर भी HSSC ने दिया अपडेट