Logo
Haryana Education: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बच्चों की फीस, किताबें और वर्दी से जुड़ी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों ने उज्ज्वल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

Haryana Education: मंगलवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। ये बैठक सिविल सचिवालय में हुई। इस दौरान स्कूलों में बच्चों के दाखिले, उनकी स्कूल ड्रेस और किताबों के मुद्दे पर चर्चा की गई। इस बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने बताया कि 30 अप्रैल तक पांचवी कक्षा के लिए 2 लाख से ज्यादा बच्चों का एडमिशन हो चुका है। वहीं दसवीं कक्षा में 1,67,517 और बारहवीं के लिए 1,61,192 बच्चों का एडमिशन हो चुका है। अभी हजारों बच्चों का दाखिला होना बाकी है।

30 फीसदी स्कूलों की मान्यता खतरे में

शिक्षा मंत्री ने बताया कि 14,14,775 किताबों के सेट स्कूलों को देने हैं। इनमें से 9.20 लाख से ज्यादा सेट स्कूलों को भेज दिए गए हैं। वहीं बाकी के सेट जल्दी ही स्कूलों को मिल जाएंगे। सरकार ने उज्जवल पोर्टल बनाया है, ताकि निजी स्कूलों में 25 फीसदी गरीब बच्चों का एडमिशन हो सके। 70 फीसदी स्कूलों ने अपनी सीटें उज्ज्वल पोर्टल पर डिक्लेयर कर दी हैं। वहीं 30 फीसदी स्कूलों ने ऐसा नहीं किया। अगर इन स्कूलों ने सीटें जल्द तय नहीं की, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi School Fee Hike: सीएम रेखा गुप्ता की प्राइवेट स्कूलों को चेतावनी, बोलीं- फीस बढ़ाई तो खैर नहीं

नियमों का पालन न करने वालों पर होगा एक्शन

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि अगर कोई स्कूल शिक्षा विभाग के नियमों का पालन नहीं करता है, तो उन स्कूलों की मान्यता रद्द करने का भी कदम उठाया जा सकता है। साथ ही प्राइवेट स्कूल बच्चों के माता-पिता को किताबों और यूनिफॉर्म किसी सुनिश्चित दुकान से लेने के लिए मजबूर नहीं कर सकते।

RTE के तहत पढ़ने वाले बच्चों को कब मिलेंगी सुविधाएं

उन्होंने बताया कि आरटीई के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आठवीं तक के बच्चों की वर्दी के पैसे अप्रैल के अंत तक उनके खातों में डाल दिए जाएंगे। इन बच्चों को 21 अप्रैल तक मुफ्त किताबें भी मुहैया करा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि कोई भी स्कूल पांच साल से पहले ड्रेस चेंज नहीं कर सकता। अगर कोई स्कूल ऐसा करता है, तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगी। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बंद नहीं होंगे ऑटोरिक्शा: नई EV पॉलिसी को लेकर कैबिनेट का फैसला, बिजली सब्सिडी पर भी दिया अपडेट

5379487